कोटा से लौटे विद्यार्थियों को बिरकोनी में पालकों को निर्धारित प्रक्रिया के तहत सौपेगे

कोटा में अध्ययनरत् 97 विद्यार्थियों को शासन द्वारा लाया जा रहा है

सांकेतिक फोटो

महासमुंद-राज्य शासन के विशेेष पहल पर राजस्थान कोटा में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को वर्तमान में रखे गए स्थान से जिले के छात्र-छात्राओं को बस के माध्यम से गृह जिला मुख्यालय लाया जाएगा और पालकों को उन्हें सौंपा जाएगा। इसके लिए बस की व्यवस्था शासन द्वारा की गई हैं।

छात्र-छात्राओं को पालकों को सौंपने के पूर्व उनसे शपथ-पत्र निर्धारित प्रारूप में भराकर जानकारी संधारित किया जाएगा। सभी छात्रों, पालकों को क्वारंटाईन की शेष अवधि में छत्तीसगढ़ शासन, स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार क्वारेंटाईन घर पर होने तथा सोशल फिजिकल डिस्टेंस मेन्टेन करने, फेस माॅस्क के उपयोग एवं अन्य सावधानियों का पालन करने के लिए समझाईश दी जाएगी।

विदेशों में विवशतावश फंसे भारतीयों को सात मई से बारी-बारी से लायेगी स्‍वदेश

क्वारंटाइन पूर्ण होने पर पहुंचे घर
सांकेतिक फोटो

बसों के साथ जा रहे सुरक्षा बल के सदस्यों तथा वाहन चालक, हेल्पर को भी शेष अवधि के लिए होम क्वारंेटाईन करवाया जाएगा। जिला मुख्यालय में अन्य स्थानों से आने वाले छात्रों को पालकों से मिलाने के लिए महासमुंद जिला मुख्यालय के बिरकोनी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थल को निर्धारित किया गया हैं।

इस दौरान सोशल फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए पालकों को सौंपा जाएगा। उल्लेखनीय है कि कल शाम महासमुंद जिले के 46 विद्यार्थियों को कवर्धा जिले से तीन बसों में लाया गया हैं, जिन्हें आज शाम उनके पालकों को उनके स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें सौंपा जाएगा। इसी प्रकार कल सुुबह 10ः00 बजे बेमेतरा जिले में रूके हुए महासमुंद के 51 विद्यार्थियों को लाया जाएगा।

इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)  सुनील कुमार चंद्रवंशी के मोबाईल नम्बर 75872-02092 एवं डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल के मोबाईल नम्बर 93006-10136 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।

स्पेशल ट्रेन से आएगे 36 गढ़ के श्रमिक,नही देना होगा उनको किराया-मुख्यमंत्री बघेल

ग्राम सचिव निलंबित-