अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन को चीन का हमदर्द बताया

ट्रंप ने नोवल कोरोना वायरस फैलने में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की भूमिका की जांच शुरू की है।

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन को चीन का हमदर्द बताया है। उन्‍होंने कहा कि अमरीका शीघ्र ही चीन और उसके इशारे पर नाच रहे विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के बारे में सिफारिश करेगा।

अमरीकी राष्‍ट्रपति ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन पर नोवल कोरोना वायरस के प्रकोप के बारे में गुमराह करने का आरोप लगाया है। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कल व्‍हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि अमरीका विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन से खुश नहीं है।

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने नोवल कोरोना वायरस फैलने में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की भूमिका की जांच शुरू की है। उन्‍होंने आरोप लगाया  कि इस महामारी के दौरान संगठन ने चीन का पक्ष लिया। जांच जारी रहने के बीच, राष्‍ट्रपति ट्रंप ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन को अमरीकी सहायता पर रोक लगा दी है। इस जांच के दौरान चीन की भूमिका का भी पता लगाया जाएगा और यह जानकारी भी जुटायी जाएगी कि वायरस वुहान से कैसे फैला।

दुनिया भर में कोविड-19 के 34 लाख से ज्यादा मामले,ब्रिटेन में मृतको की संख्या बढ़ी

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमरीका विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन को 40 से 50 करोड़ डॉलर के बीच आर्थिक सहायता देता रहा है जबकि चीन केवल 3 करोड़ 80 लाख डॉलर ही देता है। फिर भी, ऐसा लगता है कि संगठन चीन के लिए कार्य कर रहा है।

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन को बहुत पहले कदम उठाने चाहिए थे और यह जानकारी जुटानी चाहिए थी कि क्‍या हो रहा है और इसे रोका जाना चाहिए था। राष्‍ट्रपति ने कहा कि चीन में जो कुछ हुआ वह सकारात्‍मक नहीं है। उन्‍होंने दोहराया कि चीन वुहान में ही इस वायरस को फैलने से रोक सकता था।

देश में कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों की दर साढे छब्‍बीस प्रतिशत से हुई अधिक

सेहत पर लग रही अटकलों के बीच सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए किम जोंग उन