गृह मंत्रालय ने कहा कोविड 19 के विरूद्ध संघर्ष में नए दिशा-निर्देश चार मई से लागू होंगे। कई जिलों को मिल सकती है अधिक राहत।
गृह मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 से निपटने के नए दिशा-निर्देश 4 मई से लागू होंगे। इनमें कई जिलों में कई तरह छूट दी जाएंगी। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस बारे में ब्यौरा अगले कुछ दिनों में जारी कर दिया जाएगा।
मंत्रालय ने लॉकडाउन की स्थिति पर व्यापक समीक्षा बैठक की। लॉकडाउन के कारण अब तक स्थिति में काफी सुधार और फायदा हुआ है।
यह भी पढ़े;-स्वस्थ्य पाए जाने पर एन्ट्री प्वाॅइंट से गंतव्य जिले तक भेजे जाने के लिए की जाएगी व्यवस्था-
यह भी पढ़े;-लॉकडाउन के दौरान किसानों को 17 हजार 986 करोड रूपए किए गए वितरित-कृषि मंत्री
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इन सुधारों का फायदा सुनिश्चित करने के लिए पूर्णबंदी के दिशा-निर्देशों का 3 मई तक सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।
इस बीच, केन्द्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को आदेश जारी किया है कि राज्यों में प्रवासी मजदूरों सहित विभिन्न जगहों पर फंसे लोगों के अंतर-राज्यीय आवागमन को सुगम बनाया जाए।
गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि सभी लोगों के रवाना होने से पहले और गंतव्य तक पहुंचने पर उनकी चिकित्सा जांच की जानी चाहिए।
छत्तीसगढ़ में विदेशी निवेश आमंत्रित करने की रणनीति को दी सैद्धांतिक सहमति मुख्यमंत्री ने
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST