अभिनेता इरफान खान का निधन

बॉलीवुड की फिल्मों से लेकर हॉलीवुड तक में अपने अभिनय का छाप छोड़ने वाला एक सितारा आज हमेशा के लिए बूझ गया। अभिनेता इरफान खान का आज मुंबई में 53 साल की उम्र में निधन हो गया.ज्ञात हो कि इरफान कैंसर से पीड़ित थे और कुछ महीने पहले ही लंबे समय तक विदेश में इलाज कराके वापस लौटे थे.

आखिरी बार वो फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में दिखे थे.7 जनवरी 1967 को जन्मे इरफान खान बालीवुड की 30 से अधिक फिल्मों मे अभिनय कर चुके हैं.इरफान खान का नाम हॉलीवुड मे भी एक जाना पहचाना नाम हैं. वह ए माइटी हार्ट, स्लमडॉग मिलियनेयर और द अमेजिंग स्पाइडर मैन फिल्मों मे भी काम कर चुके हैं. वर्ष 2011 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित हुए थे.