निस्तार सुविधा के लिए भरे जा रहे है ग्रामीण तालाब ,पांच हजार तालाबों को भरे जाने का लक्ष्य-

1389 ग्रामीण तालाब हुए लबालब

पांच हजार तालाबों को भरे जाने का लक्ष्य-

रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर गांवों के तालाबों को ग्रामीणों के निस्तारी सुविधा के लिए जल भराव किया जा रहा है। जल संसाधन विभाग द्वारा सिंचाई जलाशयों से जलापूर्ति कर ग्रामीण तालाबों को बीते 15 अप्रैल से भरने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। अब तक राज्य के 14 जिलों के 1389 ग्रामीण तालाबों को लबालब किया जा चुका है.

राज्य में 4 हजार 978 तालाबों को गर्मी के दिनों में ग्रामीणों को निस्तार की सुविधा मुहैय्या कराने के उद्देश्य भरे जाने का लक्ष्य है, जो आगामी एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक में यह जानकारी सचिव अविनाश चम्पावत ने दी.

राजस्थान के कोटा से छत्तीसगढ़ वापसी के लिए छात्रों की रवानगी शुरू-

उन्होंने बताया कि राज्य के 14 जिलों के 2355 गांव के कुल 4 हजार 978 ग्रामीण तालाबों को भरे जाने की कार्रवाई विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि बालोद जिले के 470 तालाबों में से अब तक 93 तालाब, दुर्ग जिले के 628 तालाबों में से 85, राजनांदगांव जिले के 171 तालाबों में से 51, रायपुर जिले के 585 में से 120 तालाब, धमतरी जिले के 404 में से 115 तालाब, बिलासपुर जिले के 268 में से 30 तालाब, कोरबा जिले के 49 तालाबों में से 16, रायगढ़ जिले के 172 में से 13 तालाब, जांजगीर-चांपा के 1559 तालाबों में से 755 तालाब, बलौदाबाजार भाटापारा जिले के 286 में से 58 तालाब, बस्तर जिले के 8 तालाबों में से सभी 8 तालाब तथा कांकेर जिले के 145 तालाबों में से 45 तालाबों को भरा जा चुका है। उन्होंने बताया कि 4978 तालाबों के भरने से 2355 गांवों के ग्रामीणों एवं पशुओं को निस्तार की सुविधा उपलब्ध होगी.