दवा कंपनी सिप्ला ने मंगलवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने में सरकार का सहयोग करने के लिए 25 करोड़ रुपये दिए हैं. इस धनराशि में कंपनी के कर्मचारियों के करीब 3 करोड़ रुपये शामिल है.
कंपनी ने कहा कि 25 करोड़ रुपये में से 9 करोड़ रुपये पीएम-केयर्स कोष में जमा किए जाएंगे. इसके अलावा 8 करोड़ रुपये विभिन्न राज्य सरकारों को देने की घोषणा की गई है.सिप्ला की परोपकार शाखा सिप्ला फाउंडेशन कोविड महामारी की रोकथाम से संबंधित कार्यक्रमों के लिए 4 करोड़ रुपये खर्च करेगी.इसमें से कई कार्यक्रम पहले से चल रहे हैं.कंपनी ने कहा कि उसने दवाओं, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, सैनेटाइजर, मास्क, दस्ताने और भोजन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए 4 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
यह भी पढ़े;-करोड़ों भारतीयों के साथ संवाद के लिए ‘कोविड इंडिया सेवा’ प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया डॉ. हर्षवर्धन ने
RBI ने किसानों के लिए फसल ऋण पर ब्याज सहायता योजना को 31 मई तक बढ़ाया
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से किसानों के लिए लघु अवधि फसल ऋणों के लिए घोषित सभी रियायत 31 मई तक बढाने को कहा।भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से किसानों के लिए लघु अवधि के फसल ऋण पर ब्याज छूट और शीघ्र भुगतान प्रोत्साहन लाभ 31 मई तक बढ़ाने को कहा है। रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना में कहा कि कई किसान राष्ट्रव्यापी पूर्ण बंदी में भुगतान के लिए बैंक शाखाओं तक आने में असमर्थ हैं। इसे देखते हुए रिजर्व बैंक ने बैंकों को निर्देश दिया है कि भुगतान में विलम्ब पर कोई शुल्क नहीं लगाया जाए और ब्याज छूट योजना मई महीने के अंत तक जारी रखी जाए।केन्द्रीय बैंक ने लघु अवधि फसल ऋण सहित सभी ऋणों पर कोई शुल्क नहीं लेने का भी निर्देश जारी किया गया है।
यह भी पढ़े;-करोड़ों भारतीयों के साथ संवाद के लिए ‘कोविड इंडिया सेवा’ प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया डॉ. हर्षवर्धन ने
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया कर्मियों के लिए जारी की एडवाइजरी https://t.co/aybq2B7uQD via @https://mobile.twitter.com/DNS11502659
— DNS (@DNS11502659) April 22, 2020