मास्क वितरण के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस के बारे में चलाया जा रहा है जनजागरण अभियान

महासमुंद-वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव हेतु भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला महासमुंद का दल कलेक्टर सुनील कुमार जैन CHMO एस पी वारे,डॉ आर. के. परदल सिविल सर्जन, तथा जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संदीप ताम्रकार, जिला सँगठक रेडक्रॉस अशोक गिरि गोस्वामी के मार्गदर्शन में पूरे जिले में अपनी सेवाएं दे रहे है.

पिथोरा में विकासखंड सचिव दिनेश साहू द्वारा स्वयं तथा उनके परिवार के सदस्य द्वारा मास्क सिलाई कर वितरण किया, एवं टीम के साथ लगातार विभिन्न स्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे है, उनके साथ स्थनीय नागरिक गौरव चंद्राकर,लेखराम साहू विकाशखण्ड सचिव छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पिथोरा, का भरपुर सहयोग मिल रहा है। इसी प्रकार ग्राम बरोडा बाजार अंचल में मन्नूलाल साहू प्रधान पाठक, वालेंटियर कुणाल दास मानिकपुरी, जयंत गायकवाड़, उमेश चक्रधारी,परस बंजारे, द्वारा लगातार सेवा में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़े;-कोरोना सहायतार्थ अग्रवाल सभा ने दी 1 लाख 02 हजार की मदद की राशि

यह भी पढ़े;-IIT के प्रोफेसर ने N95 मास्क किया विकसित जाने क्या है इसकी खासियत –

महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय से सहायक प्राध्यापक अजयराजा एवं माता कर्मा महाविद्यालय से स्नेहलाना नांगल सहायक प्राध्यापक एवं रेडक्रॉस प्रभारियों के निर्देशन में महाविद्यालय के वालेंटियर गाँव गांव में मास्क वितरण, सोशल डिस्टेंस के बारे में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। आज बसस्टैंड, अम्बेडकर चौक, नेहरू चौक, गाँधी चौक, बरोडा चौक, खल्लारी मंदिर के पास मास्क एवं सिनेटाइजर्स, का वितरण किया गया, तथा सोशल डिस्टेंस के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर अशोक गिरि गोस्वामी, जिला सँगठक रेडक्रॉस, काउंसलर प्रभा पंडा, राधेश्याम बागर्ति, प्रमोद कन्नोजे, प्रकासदास मानिकपुरी, दीपेन भोई आदि उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU