रायपुर:राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्य सामग्रियों का भण्डारण एवं वितरण पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। जांजगीर-चांपा जिले के सक्ती एसडीएम के निर्देश पर खाद्य निरीक्षकों के द्वारा ग्राम देवरमाल में संतोषी महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में जांच की गई। जांच प्रतिवेदन के अनुसार 21 हजार रूपए से अधिक की राशि की चावल, शक्कर, नमक आदि के वितरण में गड़बड़ी पाई गई। खाद्यान्न सामग्री की गबन के आरोप में देवरमाल शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालकों के विरूद्व प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करायी गई.
अधिक दर पर खाद्यान्न विक्रय,उचित मूल्य की दो दुकाने निलंबित- https://t.co/c6BvBl3N5n via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 13, 2020
पुलिस ने दिखाई सख्ती :बिना मास्क पहने 50 लोगों पर की कार्रवाई, 25 हजार जुर्माना वसूले- https://t.co/FlTYezQJh5 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 15, 2020