महासमुंद। डोनेशन आन व्हील्स अभियान के तहत जरूरतमंदों की मदद के लिए विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने विभिन्न वार्डों में पहुंचकर राशन सहित अन्य सामाग्री एकत्र की। लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को परेशानी न हो इसके लिए डोनेशन आन व्हील अभियान के सामाग्री जुटाकर जरूरतमंदों को सामान मुहैया कराने की पहल की जा रही है। विधायक चंद्राकर ने कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशील पहल है।
यह भी पढ़े;-कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाईन का पालन करने के निर्देश
कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए लागू लाॅकडाउन ने दैनिक रोजी-मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवारों, निःशक्तजनों, आश्रयहीन लोगों के समक्ष भोजन और राशन की समस्या खड़ी कर दी है। ऐसे लोगों को भोजन की दिक्कत नहीं हो इसके लिए डोनेशन आन व्हील अभियान से जरूरतमंदों के घर तक राशन पहुंचाया जा रहा। इस कार्य में अनेक समाजसेवी संस्थाएं, नागरिक और संगठन बढ़ चढ़कर हाथ बंटा रहे हैं। बुधवार को विधायक विनोद चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, पूर्व पार्षद संजय शर्मा आदि ने इस अभियान के तहत वार्डों में पहुंचकर राशन सामाग्री एकत्र की। विधायक ने बताया कि 11 अप्रैल से यह अभियान चलाया जा रहा है। डोनेशन आॅन व्हील्स अभियान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशील पहल है। जिसमें लोग स्वस्फूर्त आगे आकर सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के लिए स्वेच्छा से राशि या सामान देने के इच्छुक लोग डोनेशन आॅन व्हील्स अभियान के अधिकारियों या संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार अथवा एसडीएम से सम्पर्क कर राशि दान कर सकते हैं।
यह भी पढ़े;-ब्राइट स्टार इंवेस्टमेंट्स प्राईवेट लिमिटेड ने दिए 2.50 करोड़ रूपए की सहयोग राशि
पेंशनर सत्संग मित्र मंडल ने 10500 रूपए का किया सहयोग
जरूरतमंदों की मदद के लिए बुधवार को पेंशनर सत्संग मित्र मंडल ने विधायक को दस हजार पांच सौ रूपए का सहयोग किया है। पेंशनर सत्संग मित्र मंडल इमलीभाठा के एसआर बंजारे, रामकुमार साहू, बेदलाल साहू, नारायण दास मानिकपुरी, रामलाल साहू, चमनलाल साहू, गोविंद बेहरा, गोकूल साहू, एनआर साहू, बीडी सोनवानी, रमेश श्रीवास्तव, एमएल सिन्हा, जेठूराम साहू, शत्रुघन चंद्राकर, बलदाउ वैष्णव, बीआर पटेल, शंकरलाल शर्मा ने सहयोग राशि एकत्र की है।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659