कोरोना के खिलाफ जारी जंग में बच्चे भी आ रहे है सामने,दिया अपना पाकेट मनी माही व मान्यता ने

ग्रामीणों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए किया चंदा एकत्र,कोरोना आपदा में ग्रामीणों ने दिया एकता का परिचय, विधायक ने जताया आभार, कोरोना के खिलाफ जंग में बच्चे भी आए आगे

महासमुंद-कोरोना के खिलाफ जंग में बच्चे भी आगे आ रहे हैं। विधायक विनोद चंद्राकर शहर के वार्ड नं पांच नयापारा में जरूरतमंद लोगों को सब्जी बांट रहे थे। इसी दौरान मुहल्ले की दो बच्चियां माही व मान्यता पिता योगेंद्र सोनकर घर से निकली और मुख्यमंत्री सहायता कोष में पैसा दान करने की इच्छा जताई। बाद इसके दोनों ने विधायक चंद्राकर को जरूरतमंदों के लिए राशि भेंट की। जिस पर विधायक विनोद चंद्राकर ने उनकी सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़े;-पीएम केयर्स फंड में 28 करोड़ 80 लाख रुपये का योगदान

इसी तरह ग्राम पंचायत अमलोर व आश्रित ग्राम केडिया के ग्रामीणों ने लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सहायता पहुंचाने चार हजार 596 रूपए का चंदा एकत्र किया जिसे शनिवार को विधायक कार्यालय पहुंचकर सरपंच प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव ने उक्त राशि विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को सौंपी। सरपंच रूपा जयप्रकाश यादव, उपसरपंच हरख राम ध्रुव, पंच मुकेश्वर खैरवार, कृष्णा कुमार ध्रुव, सुमित्रा ध्रुव, गीता बाई ध्रुव, खिलावन निषाद, महावीर ध्रुव, सदाराम निषाद, सोहन ध्रुव, सियाराम निषाद, धनीराम निषाद, नोहर पटेल, महेश निषाद, बिनेत ध्रुव व पंचूराम ध्रुव ने ग्रामीणों से आर्थिक सहयोग लेते हुए 4596 रूपए की राशि एकत्र  कर विधायक को सौंपी।

विधायक विनोद चंद्राकर ने ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि लाॅकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे और हर जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन, राशन सामाग्री उपलब्ध होना चाहिए। इसी उद्देश्य से उनके द्वारा मुहिम चलाई जा रही है। जिसमें शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों से सहयोग राशि दी जा रही है। जनसहयोग से जरूरतमंद लोगों को राशन सामाग्री उपलब्ध कराई जा रही है।

यह भी पढ़े;-‘डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान‘ का शुभारंभ,दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों तक जाएगी राशन सामग्री

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST