अब तक देश में सामुदायिक संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई, घबराने की आवश्‍यकता नहीं-संयुक्‍त सचिव

देश में अभी सामुदायिक संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने आज कहा कि हर नागरिक को जागरुक और सतर्क रहने की आवश्‍यकता है। नई दिल्‍ली में संवाददताओं को बताते हुए संयुक्‍त सचिव अग्रवाल ने कहा कि कल 16 हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई। उन्‍होंने कहा कि एकत्र किए गए नमूनों के आधार पर स्‍पष्‍ट होता है कि संक्रमण की दर अधिक नहीं है।

यह भी पढ़े;-आंध्रा कुरनूल में फंसे 13 मजदूर महासमुन्द जनपद जोबाकला के,सांसद चुन्नी लाल ने की सहायता

कल कोविड-19 से 33 लोगों की मृत्‍यु के साथ मृतकों की संख्‍या 199 हो गई। कल 678 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही देश में संक्रमित लोगों की संख्‍या छह हजार चार सौ बारह हो गई। अब तक पांच सौ तीन लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई। श्री अग्रवाल ने कहा कि देश में हाइड्रोक्‍सी क्‍लोरोक्‍वीन की एक करोड गोलियों की आवश्‍यकता है और अभी तीन करोड़ 28 लाख गोलियों का भण्‍डार है।विदेश मंत्रालय में अपर सचिव और कोविड-19 के समन्‍वयक दम्‍मू रवि ने कहा कि बृहस्‍पतिवार तक बीस हजार चार सौ 73 विदेशी नागरिकों को भारत से वापस भेजा गया है

यह भी पढ़े;-कोविड 19 से लड़ाई में सहयोग के लिए 2 अरब 20 करोड़ डॉलर की सहायता देगा-एशियाई विकास बैंक

समन्‍वयक ने कहा कि दुनिया भर में हाइड्रोक्‍सी क्‍लोरोक्‍वीन की अत्‍यधिक मांग हैं और कई देशों ने इसके लिए आग्रह किया है। उन्‍होंने कहा कि घरेलू उपलब्‍धता और देश की आवश्‍यकता के मद्देनजर मंत्री समूह ने कुछ गोलियों के निर्यात का फैसला किया है। समन्‍वयक रवि ने कहा कि पहली सूची में शामिल देशों को निर्यात की मंजूरी दे दी गई है जबकि दूसरी और तीसरी सूची पर सरकार काम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि हाइड्रोक्‍सी क्‍लोरोक्‍वीन के निर्यात का फैसला करते समय घरेलू जरूरत सरकार की प्राथमिकता रहेगी।

यह भी पढ़े;-कोरोनावायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा स्थगित

: हमसे जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक कीजिए:-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook:https:dailynewsservices/

WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU