आंध्रा कुरनूल में फंसे 13 मजदूर महासमुन्द जनपद जोबाकला के,सांसद चुन्नी लाल ने की सहायता

महासमुंद- आंध्रप्रदेश के कुरनूल जिला में लाकडाउन के चलते महासमुन्द विकास खण्ड के ग्राम जोबा कला के 13 मजदूर फंस गए है इस बात की जानकारी सांसद चुन्नी लाल साहू को होने पर फसे हुए मजदूरों के लिए राशन आदि की व्यवस्था कुरनूल सांसद के द्वारा कराई गई है

यह भी पढ़े;-कोविड-19 महामारी के मद्देनजर मित्र देशों को हरसंभव सहायता देने के लिए है तैयार-पीएम मोदी

मिली जानकारी के अनुसार महासमुन्द विकास खण्ड के ग्राम जोबा कला के 13 मजदूर.डीके शंकर/मेघनाथ दीवान, गणेश/मंशु राम दीवान,ओम कुमार/कार्तिक दीवान,ओम प्रकाश जागेश्वर दीवान,अरुण /लीलाधर चौहान,दिनेश/हेमलाल दीवान.,मूरत /चंदुराम दीवान,उत्तम/तिजराम पटेल,तामरज/तीजराम पटेल,केवल/चमारराय पटेल,घनश्याम /श्रीराम दीवान सभी ज़ोबाकला निवासी उत्तम/नरसिंग पटेल, केवल /मानसिंग दीवान(नरतोरा) निवासी काम में आंध्रप्रदेश के  Rayon grade Caustic soda flakes TGV 999 TGV SRAAC LIMITED KURNOOL काम करने के लिए थे लाक डाउन की वजह से वे लोग अपने घर वापस नही इसके साथ ही उन लोगो को खाद्य सामग्रीयों का संकट आ गया और तकलीफ में पड़ गए.इस बात की जानकारी सांसद चुन्नी लाल साहू  को होने पर अपने मित्र कुरनूल के सांसद डॉ संजीव कुमार से फोन में सम्पर्क कर सहयोग के लिये कहा जिससे कुरनूल सांसद डॉ संजीव कुमार  ने तत्काल अपना नम्बर उन फंसे मजदूर को देने तथा हर सम्भव मदद का भरोसा महासमुंद सांसद को दिलाया

यह भी पढ़े;-केंद्र सरकार ने कोविड-19 आपातस्थिति से निपटने के लिए 15 हजार करोड़ रुपये किए मंजूर

जोबाकला निवासी उत्तम/तिजराम पटेल ने डेली न्यूज सर्विसेस(DNS) की बताया कि हम 13 लोग काम करने चार माह पहले आए है जिस जगह काम कर रहे है वो एक बहुत बड़ी साबुन फेक्ट्री है इस जगह के अलावा इस के आसपास इलाके में महासमुंद विधानसभा सभा के सैकड़ों लोग  काम करने के लिए आते है यंहा बंधक बनाने वाला काम नही होता है आप अपनी मर्जी से कभी भी काम छोडकर अपने घर आ सकते है हमारे सांसद चुन्नीलाल साहू जी कुरनूल सांसद डॉ संजीव कुमार का मोबाइल नम्बर दिए है शाम को करीब 6.30 बजे आसपास उनको फोन लगाए थे उन्होंने कहा की आप लोगो को वापस 36गढ़ भेजने के लिए कलेक्टर से कल सुबह बात करता हु जैसा भी होगा आप लोगो को बता दिया जाएगा तथा हर सम्भव मदद की जाएगी.

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST