कोविड 19 से लड़ाई में सहयोग के लिए 2 अरब 20 करोड़ डॉलर की सहायता देगा-एशियाई विकास बैंक

एशियाई विकास बैंक-एडीबी ने आज भारत को कोविड 19 महामारी से लड़ाई में सहयोग के लिए दो अरब 20 करोड़ अमरीकी डॉलर की सहायता का आश्‍वासन दिया है। बैंक के अध्‍यक्ष मसातसुगु असाकावा ने इस महामारी से निपटने में राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य आपात कार्यक्रम समेत भारत की अन्‍य निर्णायक नीतियों की सराहना की। उन्‍होंने व्‍यापार जगत को टैक्‍स और अन्‍य राहतें देने की भी प्रशंसा की। एडीबी अध्‍यक्ष ने राष्‍ट्रव्‍यापी लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों, महिलाओं और कामगारों को तत्‍काल राहत देने के लिए एक दशमलव सात लाख करोड़ के भारत सरकार के आर्थिक पैकेज की भी सराहना की।

एक वक्‍तव्‍य में एडीबी ने कहा कि लड़खड़ाती वैश्विक आर्थिक वृद्धि से भारत में व्‍यापार और विर्निर्माण की गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं तथा पर्यटन और अर्थ व्‍यवस्‍था के अन्‍य क्षेत्रों में मंदी आ रही है।18 मार्च को एशियाई विकास बैंक ने भारत तथा अन्‍य विकासशील देशों को छह अरब 50 करोड़ अमरीकी डॉलर की वित्‍तीय सहायता की घोषणा की थी। बैंक ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो वो और भी सहायता देगा।

यह भी पढ़े;-Covid19 : विश्व बैंक ने भारत के लिए आपातकालीन कोष को दी मंजूरी,एक अरब डॉलर मिला

 

सूचना और प्रसारण मंत्री ने आरोग्‍य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील की

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लोगों से सुरक्षित रहने के लिए आरोग्‍य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील की है। एक ट्वीट संदेश में उन्‍होंने कहा कि यह ऐप किसी संक्रमित व्‍यक्ति के संपर्क में आने पर सचेत करता है। उन्‍होंने कहा कि यह ऐप सर्वोत्‍तम चिकित्‍सीय सलाह भी देता है। मंत्री जावड़ेकर ने लोगों से कहा कि हर व्‍यक्ति संक्रमण मुक्‍त रहेगा तभी देश संक्रमण मुक्‍त होगा।

यह भी पढ़े;-खनिज से मिला 6,165 करोड़ रूपए का राजस्व छत्तीसगढ़ सरकार को

: हमसे जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक कीजिए:-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook:https:dailynewsservices/

WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU