Home छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन सूखा अनाज वितरण में अनियमितता बरतने पर 04 शिक्षक निलंबित-

मध्यान्ह भोजन सूखा अनाज वितरण में अनियमितता बरतने पर 04 शिक्षक निलंबित-

बलरामपुर :कलेक्टर संजीव कुमार झा ने विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के प्राथमिक शाला चुमरा में पदस्थ सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रभारी प्रधान पाठक इफतेखार आलम, पूर्व माध्यमिक शाला चुमरा में पदस्थ सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रभारी प्रधान पाठक  सरवरे आलम व पूर्व माध्यमिक शाला डूमरपान में पदस्थ  देवेन्द्र प्रसाद गुप्ता तथा विकासखण्ड वाड्रफनगर के प्राथमिक शाला मझौली में पदस्थ सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रभारी प्रधान पाठिका सरोजबाला मिश्रा को पदीय दायित्व के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

http:बरसते पानी के बीच कलेक्टर ने हितग्राहियों के घर जाकर लिया जायज़ा

कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण तथा लॉकडाउन के कारण स्कूलों में मध्यान्ह भोजन संचालित नहीं किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पूर्णतः पालन करते हुए शिक्षकों को विद्यार्थियों के 40 दिनों का मध्यान्ह भोजन का सूखा अनाज घर-घर पहुंचाने का निर्देश दिया गया था। किन्तु इन शिक्षकों द्वारा विद्यालय में ही खाद्यान्न सामग्री वितरण किये जाने, विद्यालय में भीड़ ईकट्ठा करने, निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में खाद्यान्न सामग्री प्रदाय करने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई थी.

http:15 अप्रैल से यात्री ट्रेनों के संचालन संबंधित खबरों का खंडन किया रेलवे ने

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रामचन्द्रपुर एवं वाड्रफनगर द्वारा शिकायत की जांच में प्रथम दृष्टया सत्य पाये जाने तथा पदीय दायित्व के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर कलेक्टर  संजीव कुमार झा ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। निलंबन अवधि में सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रभारी प्रधान पाठक इफतेखार आलम, सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रभारी प्रधान पाठक  सरवरे आलम एवं सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रभारी प्रधान पाठक देवेन्द्र प्रसाद गुप्ता का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रामचन्द्रपुर एवं सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रभारी प्रधान पाठिका सरोजबाला मिश्रा का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय वाड्रफनगर नियत किया गया है.

-: हमसे जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक  कीजिए:-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook:https:dailynewsservices/

WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU