तखतपुर-लॉकडाउन का असर बाजार, दुकान और आमजन के बाद अब अस्पतालों के ब्लड बैंक पर भी पड़ने लगा है, साथ ही जरुरतमंदो को एक फोन पर अस्पताल पहुंचकर रक्तदान करने वाले लोग भी कोरोना संक्रमण के भय से रक्तदान नहीं कर पा रहे हैं। दूसरी ओर जबकि प्रसूताओं व गंभीर मरीजों को रक्त की आपूर्ति कराने की वजह से ब्लड बैंक का स्टॉक धीरे-धीरे खाली होता जा रहा है। वहीं अंचल क्षेत्र में जरूरतमंदों को खून की दिक्कत नहीं हो इसके लिए युवा समाजसेवी लगातार लॉकडाउन में भी रक्तदान कर रहे हैं। खून की एक-एक बूंद जरूरतमंदों के शरीर में पहुंच कर उनको नया जीवन प्रदान कर रही है।
https;-देश के प्रमुख खिलाडियों को राष्ट्र का नैतिक बल बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने को कहा पीएम ने
वैसे ही आज एक केस के लिये एक महिला को B+ रक्त का तत्काल आवश्यकता थी.रक्तदान सेवा समिति, छत्तीसगढ़ के संचालकों के द्वारा उनका डिटेल बनाकर जैसे ही वायरल किया गुंजन अग्रवाल ने तत्काल ब्लड बैंक पहुंच कर रक्त की गंभीर समस्या से जूझ रही महिला के लिये रक्तदान किया. युवा समाजसेवी एवं वर्तमान पार्षद गुंजन अग्रवाल ने बताया कि आज उनकी स्वर्गीय माताजी (गायत्री देवी अग्रवाल ) की बरसी है, उन्होंने अपनी माँ की याद में रक्तदान कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है. उक्ताशय की जानकारी रक्तदान सेवा समिति, छत्तीसगढ़ तखतपुर के घनश्याम श्रीवास द्वारा दी गई.
https;-Covid19 : विश्व बैंक ने भारत के लिए आपातकालीन कोष को दी मंजूरी,एक अरब डॉलर मिला
-: हमसे जुड़ने के लिए लिंक को किलिक कीजिए:-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook:https:dailynewsservices/
WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
कोरोना महामारी से निबटने के लिए पोर्टेबल वेंटिलेटर विकसित किया आईआईटी रुड़की ने https://t.co/QUrYpaYNUU via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 3, 2020