महासमुंद– कोरोना वायरस संक्रमण प्रकोप में नियंत्रण एवं रोकथाम में जुटे जिले में अब तक कुल दो सौ बयान्ने संदिग्ध मरीजों को होम आइसोलेट किया जा चुका है। वहीं, विकासखंड पिथौरा में भी प्रतिदिन होम आइसोलेशन वालों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है। शुक्रवार 03 अप्रैल 2020 को पिथौरा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में बाहरी प्रांतों से आए कोरोना वायरस संक्रमण के सात संदेहास्पद प्रकरणों को होम आइसोलेटेड किया गया। मौके पर निगरानी बनाए हुए संयुक्त अमले में स्वास्थ्य विभाग से आरएचओ राकेश कुमार, टी नागवंशी एवं मितानिनसुजाता सिंह व शांति सिन्हा द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण संबंधित कुल सात संदेहास्पद प्रकरणों का चिन्हांकन कर जानकारी जिला कार्यालय की ओर प्रेषित की।
इस दौरान पुलिस विभाग के अफसरों में बुंदेली चौकी प्रभारी तीर्थराज गुनेंद्र द्वारा उन्हें होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध किए जाने वाली कार्रवाई के संबंध में अवगत कराया गया। साथ ही ग्राम पंचायत बुंदेली की सरपंच सुनीता दीवान एवं स्थानीस जनप्रतिनिधी दीनदयाल दीवान ने समन्यव स्थापित करने में आपेक्षित सहयोग प्रदान किया। विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक जयकांत विश्वकर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे के निर्देशानुसार खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ तारा अग्रवाल के मार्गदर्शन में विकासखंड पिथौरा क्षेत्र में विदेश या अन्य राज्यों से यात्रा कर वापस लौटने वाले संदेहास्पद व्यक्तियों को चिन्हांकित किया जा रहा है। साथ ही उनके निवास स्थानों में कोरोना वायरस संबंधित होम आइसोलशन के बोर्ड चस्पा किए जा रहे हैं और होम आइसोलेशन की निगरानी करते हुए नियमावली की अद्यतन जानकारी दिए जाने का कार्य प्रगति पर है।
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
https://twitter.com/DNS11502659/status/1246082757437960193?s=20