विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने की पीएम मोदी की सराहना

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना संकट से निपटने की मुहिम में ग़रीबों और वंचितों के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोविड -19 महामारी से लड़ने के उनके प्रयासों की प्रशंसा की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडन-होम ने कहा कि जिस तरह से भारत ने कोविड-19 महामारी के समय गरीबों के आर्थिक कल्याण के लिए समाजिक कल्याण उपायों को लागू किया वे पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण है।

कोरोना ने हमारी आस्था, परंपरा, विचारधारा पर हमला बोलाः पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियों संदेश के जरिए कहा कि कोरोना वायरस ने हमारी, आस्था,परंपरा और विचारधारा इन सभी पर हमला बोला है।पीएम ने कहा कि हमें अपनी आस्था, हमारे पंथ, हमारे विचारधारा को बचाने के लिए सबसे पहले कोरोना वायरस को परास्त करना होगा। पीएम ने आग्रह किया कि राज्य स्तर पर गणमान्य व्यक्तियों, सभी संप्रदायों के धर्मगुरुओं, अपने पंथ के लोगों को इस लड़ाई में भागीदार बनने के लिए, सहयोग करने के लिए समझाएं और उनका नेतृत्व करे।