पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुए तिहरे हत्याकांड के एक आरोपी उत्पल बेहरा की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड में इस शख्स की महत्वपूर्ण भूमिका है.
मुर्शिदाबाद के एसपी मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी राजमिस्त्री का काम करता है. उत्पल बेहरा ने बंधुप्रकाश को जीवन बीमा की 2 किस्तों के लिए पेमेंट किया था. पहली किस्त की रसीद बंधुप्रकाश ने आरोपी को दे दी थी, लेकिन दूसरी किस्त की रसीद नहीं दी थी. बीते कुछ सप्ताह से मृतक और आरोपी के बीच झगड़ा भी हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने कत्ल करने का फैसला किया.आरोपी ने एक ही परिवार के 3 लोगों का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था.मृतक बंधुप्रकाश पाल पेशे से एक शिक्षक था उसकी गर्भवती पत्नी और 8 वर्ष की बच्चे को एक साथ मार दिया था.