विश्व में नोवेल कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 31 हजार 412 हुई

कोरोना-0306

विश्व में नोवेल कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 31 हजार चार सौ बारह हो गई। दो तिहाई से अधिक लोगों की मौत यूरोप में हुई है। पिछले वर्ष दिसम्बर में चीन में इस वायरस के संक्रमण की शुरूआत के बाद से अब तक 183 देशों में संक्रमण के छह लाख 68 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।इटली में फरवरी महीने में कोरोना वायरस संक्रमण से पहली मौत हुई थी। वहां अब तक दस हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में संक्रमण के 78 हजार सात सौ 47 मामले सामने आएं हैं और साढ़े छह हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।

https;-युद्धस्तर पर उठाए जा रहे हैं कदम कोरोनावायरस के खिलाफ

हांगकांग और मकाऊ को छोड़कर चीन में तीन हजार 295 लोगों की मौत हुई है। वहां संक्रमण के कुल 81 हजार तीन सौ 84 मामले दर्ज किए गए जिनमें 74 हजार 971  लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो गए।कोरोना वायरस संक्रमण से अन्य़ सबसे अधिक प्रभावित देश ईरान में 38 हजार तीन सौ नौ मामले दर्ज हुए और  दो हजार 640 संक्रमितों की मौत हो गई। फ्रांस में 37 हजार 575 मामले देखे गए। वहां दो हजार तीन सौ 14 लोगों की मौत हुई है।

https;-बीसीसीआई ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये 51 करोड़ रूपये दान

संयुक्त राज्य अमरीका में संक्रमण के सबसे अधिक एक लाक 24 हजार 686 मामले देखने को मिले  जिनमें दो हजार 191 की मौत हो गई। अमरीका और कनाडा में इस वायरस के संक्रमण से कुल मिलाकर दो हजार दो सौ पचास लोग मारे गए हैं।यूरोप में तीन लाख 63 हजार मामले सामने आएं हैं और 22 हजार दो सौ उनसठ लोगों की मौत हुई है।एशिया में संक्रमण के एक लाख चार हजार मामलों का पता चला है और तीन हजार सात सौ इकसठ की मौत हुई है। पश्चिम एशिया में लगभग 46 हजार मामले दर्ज किए गए और दो हजार सात सौ 18 की मौत हुई।

https;-  30 हजार जरूरतमंद परिवारों तक भोजन पहुंचाएगा रायपुर नगर निगम-

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook:https:dailynewsservices/

WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU