देश के मीडिया संस्थानों के प्रमुखों से बात की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

कोरोना से निपटने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के मीडिया प्रमुखों से की बात, कोरोना वायरस को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाने पर दिया जोर। कोरोना वायरस के मामलों में आई तेजी की वजह से देश में इस वक्त लॉकडाउन की स्थिति है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे लेकर देश के मीडिया संस्थानों के प्रमुखों से बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों के बीच कोरोना वायरस को लेकर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलाने पर जोर दिया।

https;-31 मार्च तक स्थगित रहेंगी सार्वजनिक परिवहन यान, टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा का संचालन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से अनुरोध किया है कि वह लोगों को घर पर ही बने रहने के लिए संदेश देने का अभियान चलाए। उन्होंने विभिन्न संचार माध्यमों के प्रमुखों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में कहा कि इससे लोग मामले की गंभीरता को समझेंगे और लॉकडाउन को गंभीरता से लेंगे। प्रधानमंत्री ने मीडिय़ाकर्मियों से भी सभी तरह की सावधानी बरतने का अनुरोध किया।प्रधानमंत्री के साथ सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने भी संचार माध्यमों के प्रमुखों से चर्चा की। उन्होंने कोरोना संक्रमण के बारे में लोगों को जागरूक बनाने में मीडिया की भूमिका पर चर्चा की।

https;-निजी व सार्वजनिक संस्थानों में कार्यरत श्रमिकों-कर्मचारियों को वेतन व अन्य सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश

मसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU