कोरोना का ख़ौफ़ परदेश गए मजदूर लौट रहे है वापस : ग्रामवासियों की गुहार सरकार करे क्वारंटाइन

कोरोना-0306

बागबाहरा:अजित पुंज

बागबाहरा। कोरोना वायरस के कहर के बीच रोजी रोटी के लिए दूसरे राज्य गए मजदूर वापस लौट रहे हैं, लेकिन उनका क्वारंटाइन न होने वह खुद के साथ साथ दूसरे व्यक्ति की जान पर भी आफत ला रहे हैं।परदेश गए ग्रामीण अंचल के लोगों की घर वापसी का आंकड़ा अब धीरे धीरे बढ़ने लगा है।ऐसे मज़दूरों के जत्थे को रेलवे स्टेशन पर उतरते ही प्रशासन की निगरानी में बिना डॉक्टरी जांच कराए उन्हें उनके गांव नही जाने देना चाहिए।

https;-मास्क की कालाबाज़ारी करते मेडिकल दुकानदर पकड़ाया, दुकान निलम्बन का प्रस्ताव

गौरतलब है कि कोरोना का कहर देश मे पूरे चरम स्थिति में है।वायरस के खतरे के मद्देनजर परदेश से लौटे लोगो का अंडर ऑब्जर्वेशन क्वारंटाइन न होने से संक्रमित शख्स की गलती का खामियाजा पूरे गांव को भुगतना पड़ सकता है । अगर कोरोना वायरस से संक्रमित एक भी शख्स के संपर्क आने से पूरा गांव संक्रमण की चपेट में आने से भयावह स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। उन सभी का क्वारंटाइन करने के लिए 14 से 28 दिन तक उन्हें अपने घरों में होम क्वारंटाइन करने के लिये अलग रहने का निर्देश उपस्वास्थ्य केंद्रों व ग्रामपंचायत को निर्देश दिया जाना चाहिए

https;-ट्रेन टिकटों के रिफंड का दावा करने के लिए समय सीमा बढ़ी

इनमें से किसी मे बुखार, खांसी व जुकाम के लक्षण उभरे तो उसे फौरन सामुदायिक/ जिला अस्पताल के कोरोनेशन के आइसोलेशन वार्ड में संदिग्ध व्यक्ति को रखना ज़रूरी है।कोरोना वायरस के डर से बागबाहरा जनपद अन्तर्गत ग्राम नरतोरी के मजदूर परिवार के हिमराज चक्रधारी, धनसिंह चक्रधारी व राखी चक्रधारी परदेश से अपने गांव लौटे हैं।गांव लौटने के बाद उनके स्वास्थ्य की जांच नही होने के कारण ग्रामवासियों में दहशत के आलम में गहरा असंतोष व्याप्त है।

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU