रायपुर-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचकर वहां इलाज के लिए दाखिल जवानों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हालचाल पूछा । ये जवान कल सुकमा के पास हुई नक्सल मुठभेड़ में घायल हो गए थे । मुख्यमंत्री ने सभी जवानों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश डॉक्टरों को दिए है। कल के मुठभेड़ में घायल 15 जवानों का इलाज राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल मैं चल रहा है, जिसमें दो जवान गंभीर हैं तथा 13 जवानों की स्थिति सामान्य है। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी,मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और आयुक्त जनसंपर्क तारन प्रकाश सिन्हा उपस्थित थे।
https;-‘जनता कर्फ्यू’ रात 9 बजे के बाद भी नागरिको से घरों में बने रहने तथा भीड़-भाड़ से बचने की अपील
https;-14 घंटे के स्वैच्छिक जनता कर्फ्यू को शहर एवं ग्रामीण इलाको के लोगों का जबर्दस्त समर्थन
ज्ञात हो कि सुकमा नक्सली मुठभेड़ में लापता 17 जवान शहीद हो गए हैं। शनिवार शाम से ही ये 17 जवान लापता थे। आज सुबह 500 से ज्यादा जवानों को इनकी तलाश में भेजा गया था। मुठभेड़ स्थल पर ही इन सभी जवानों के शव मिले हैं। जिस इलाके में शव मिले हैं, वो मिलपा इलाका है। शहीद जवानों की पुष्टि करते हुए बस्तर आईजी सुंदरराज के अनुसार सभी 17 जवानों के शव मिले हैं, अब उन्हें लाने की कोशिश की जा रही है। आपको बता दें कि 17 में से 5 एसटीएफ और 12 डीआरजी के जवान हैं। जो 12 डीआरजी के जवान का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है, उनमें बुरकापाल डीआरजी के 5 जवान हैं, चिंतागुफा डीआरजी के 3 है, वहीं चार आर्मी टीम के जवान शामिल हैं। सभी जवानों के शव मिल गए हैं।
https;-कोरोना वायरस : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया का किया धन्यवाद
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
भारत में अब तक कोविड-19 के दो सौ 83 मामलों की पुष्टि https://t.co/Hxk6VrGQUR via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 22, 2020