स्काई वाक को स्काई गार्डन बनाने के लिए ग्रीन केयर के सुझाव का होगा परीक्षण

बागबाहरा – रायपुर शास्त्री चौक के चारों  तरफ सड़क पर पैदल यात्री दबाव को कम करने के उद्देश्य से बनाया जाने वाला स्काई वाक निर्माण पूर्ण होने के पहले ही विवादों में आ गया तथा इसे पूरा किया जाय, तोड़ दिया जाय या इसका उपयोग बदला जाय इस अनिश्चितता में रहा।शासन द्वारा इसके लिए जनता की खुली रायशुमारी भी की गई।ग्रीन केयर सोसायटी द्वारा डे वन से इसे न तोड़कर स्काई गार्डन बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।ग्रीन केयर अध्यक्ष विश्वनाथ पाणिग्रही ने कहा कि शास्त्री चौक में आयोजित रायशुमारी से लेकर पत्र,ज्ञापन,मेल एवम् तत्कालीन महापौर प्रमोद दुबे से लेकर  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक भेंट कर स्काई गार्डन की परिकल्पना का सचित्र प्रदर्शन कर चर्चा किया।स्काई गार्डन किस तरह सफल होता है उसका माडल के रूप में हमने सिंगापुर स्थित विश्व प्रसिद्ध होटल मरीना सैंड बे स्थित रूफ टाप गार्डन को दिखाया ।

https;-ईरान में संक्रमित कोरोना वायरस से और 97 लोगों की हुई मौत

https;-भारत में होने वाले सभी घरेलू मैच फिलहाल स्थगित: बीसीसीआई

पाणीग्राही ने बताया इस निर्णय से हमें अत्यंत ही प्रसन्नता हुई क्योंकि स्काई वाक में जनता के 35 करोड़ की भारी भरकम राशि खर्च हो चुके हैं,जो ब्यर्थ हो जाता। इस निर्णय के बाद तथा हाल ही में वायु प्रदूषण की दृष्टि से क्रिटिकल शहरों में  रायपुर  शामिल होने के कारण हम पुनः स्काई वाक को स्काई गार्डन बनाने के अभियान में जुट गए।ग्रीन केयर संस्थापक सदस्य विष्णु महानंद एवम् सदस्यों सहित प्रतिनिधि मंडल  के साथ इस बार हम स्काई वाक हाई पावर कमेटी के अध्यक्ष पूर्व केबिनेट मंत्री वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा  से उनके निवास में भेंटकर ज्ञापन देकर चर्चा किए एवम् स्काई गार्डन की परिकल्पना के बारे में विस्तृत में बताया।
विधायक सत्यनारायण शर्मा ने हमारे स्काई गार्डन के सुझाव को तत्काल परीक्षण एवम् टीप के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एवम् स्काई वाक प्रभारी को प्रेषित किया।हमने यह भी अनुरोध किया है कि यदि स्काई वाक का स्काई गार्डन न बनाकर अन्य कोई दूसरा उपयोग भी किया जाता है तो भी स्काई वाक के दोनों तरफ हैंगिंग गार्डन के रूप में विकसित कर उसमे एरिका पाम ,मनी प्लांट, स्नेक प्लांट या पर्यावरण विदों द्वारा सुझाए अन्य पौधे लगाकर ग्रीनरी बढ़ाकर रायपुर शहर के हृदय स्थल में 2 कि.मी.से अधिक क्षेत्र के वायु प्रदूषण को दूर कर सकते हैं ।

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU