मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री ने राज्‍यपाल से की मुलाकात

मध्‍यप्रदेश में मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने आज राज्‍यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। मुख्‍यमंत्री ने राज्‍यपाल से भारतीय जनता पार्टी की लिखित शिकायत की और बंगलूरू में रखे गए कांग्रेस विधायकों को वापस भोपाल लाए जाने की मांग की।बैठक के बाद मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि विधानसभा में बजट पेश किए जाने और राज्‍यपाल के संबोधन के बाद बहुमत परीक्षण होगा लेकिन यह तभी संभव है जब बंधक बनाए गए 22 विधायकों को मुक्‍त कराया जाए।

https;-देश में कोविड-19 संक्रमण के 13 नये मामलों की पुष्टि, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 73

 मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने राज्‍यपाल से यह भी अनुरोध किया कि विधानसभा सत्र में बहुमत परीक्षण अध्‍यक्ष द्वारा तय तिथि पर ही कराया जाए।भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के इस्‍तीफे के बाद 16 मार्च को शक्ति परीक्षण कराए जाने की मांग की है। भाजपा नेता नरोत्‍तम मिश्रा ने कल भोपाल में संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस सरकार के अल्‍पमत में आ जाने के कारण विधानसभा में 16 मार्च को शक्ति परीक्षण की मांग की गई है।इस बीच, हाल में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया में राज्‍यसभा के लिए नामांकन भर दिया है।

https;-कुलदीप सेंगर को 10 साल की कैद,पीड़ित परिवार को देना होगा 10-10 लाख रुपय

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU