Home Blog

चखना ठेला हटाने नपाध्यक्ष ने दिए सख्त निर्देश

चखना ठेला हटाने नपाध्यक्ष ने दिए सख्त निर्देश

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष ने संजय कानन के समीप संचालित चखना सेंटरों को हटाने के निर्देश दिए हैं। नगर वासियों की ओर से अध्यक्ष से चखना सेंटरों को हटाने की मांग की गई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नपाध्यक्ष ने केवल शाम संजय कानन उद्यान का औचक निरीक्षण किया।

उद्यान के प्रवेश द्वार पर ही अनेक चखना ठेला संचालित हो रहे थे। वहीं शराबियों की जमघट भी लगी थी। शराबियों के कारण उद्यान आने वाले नागरिक काफी असहज व भयभीत महसूस करते थे। उन्होंने चखना ठेला संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए तत्काल ठेला हटाने कहा। वहीं, समझाइश के बाद भी यदि कोई उद्यान के समीप चखना ठेला लगाएगा तो ठेला जब्ती की बात कही। नपाध्यक्ष की समझाइश पर ठेला संचालकों ने चखना दुकान अन्यत्र लगाने हामी भरी। इस दौरान नपा के कर्मचारी गण उपस्थित थे।

चखना ठेला हटाने नपाध्यक्ष ने दिए सख्त निर्देश

सीसी रोड व नाली निर्माण का नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष नि​खिलकांत साहू ने आज शहर के वार्ड 25 ​स्थित श्रीराम काॅलोनी में नाली एवं सीसी रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दाैरान उन्होंने निर्माण कार्य के निगरानी में लगे अ​धिकारियों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि तय समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होंने निर्माण कार्य में लापरवाही न बरतने तथा जनसुविधा को ध्यान में रखकर कार्य करने की बात कही। श्री साहू ने कहा कि सीसी रोड व नाली बनने के बाद स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। तथा गंदे पानी की निकासी हेतु व्यव​स्थित साधन बनेगा।

स्वच्छता दीदियों ने बताई नपाध्यक्ष को समस्या

महासमुंद। आज मिशन क्लीन सिटी के अंतर्गत कार्यरत स्वच्छता दीदियों ने नगर में ई-रिक्शा से जुड़ी तकनीकी और संचालन संबंधी समस्याओं से नगर पालिका अध्यक्ष नि​खिलकांत साहू को अवगत कराया। स्वच्छता दीदियों ने ई-रिक्शा की खराबी व मरम्मत की मांग की। जिस पर नपाध्यक्ष ने संबं​धित अ​धिकारियों को तत्काल स्वच्छता दीदियों को हो रही परेशानियों का समाधान के लिए निर्दे​शित किया। जिससे स्वच्छता कार्यों में कोई बाधा न आए और शहर की सफाई व्यवस्था सुचारु बनी रहे। नपाध्यक्ष ने स्वच्छता दीदियों को आश्वस्त ​करते हुए कहा कि पालिका स्वच्छता कर्मियों के हितों और शहर की स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध है। समस्या आने पर समाधान किया जाएगा।

शहर के सर्वागींण विकास के लिए 50 करोड का सौपा मांग पत्र केन्द्रीय मंत्री को

शहर के सर्वागींण विकास के लिए 50 करोड का सौपा मांग पत्र केन्द्रीय मंत्री को

महासमुन्द :-शहर के सर्वागींण विकास को लेकर लगभग 50 करोड का मांग पत्र केन्द्रीय मंत्री को सौप कर चर्चा की गई।
आवास एवं शहरी विकास केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के उड़ीसा प्रवास से वापसी पर महासमुन्द रेल्वे स्टेशन में भाजपा नेताओं द्वारा पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष ऐतराम साहू, जिला महामंत्री प्रदीप चन्द्राकर, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी, शहर भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिका के नेतृत्व में स्वागत अभिनन्दन किया गया।

शहर के विकास पर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने लगभग 50 करोड की मांग ज्ञापन देकर की। जिसमें प्रमुख मांग में पिटियाझर से मौहारीभाठा तक मृत नहर लिंक रोड निर्माण 3200 लाख रूपये जो की वर्षो से लंबित मांग है। रोड निर्माण से आवागमन सुलभ होगा नवीन एवं आधुनिक बस स्टैण्ड खैरा में निर्माण के लिए 650 लाख रूपये संजय कानन में सौन्दर्यकरण, उन्नयन एवं स्वीमिंग पुल निर्माण के लिए 500 लाख रूपये शहर के हृदय स्थल नेहरू चौक के ट्रेफिक सिग्नल के चारो रास्ते में उंची हाईट का शेड निर्माण लाइटिंग के लिए 100 लाख रूपये ओव्हर ब्रीज के नीचे दोनो तरफ व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स एवं सौन्दर्यकरण के लिए 200 लाख रूपये एवं तालाबों का संरक्षण, सौन्दर्यकरण, पचरी निर्माण के लिए राशि मांगी गई।

शहर के सर्वागींण विकास के लिए 50 करोड का सौपा मांग पत्र केन्द्रीय मंत्री को

शहर के सर्वागींण विकास के लिए 50 करोड का सौपा मांग पत्र केन्द्रीय मंत्री को

इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास के नियमों में गरीब जनता के लिए सिथिलता बरतने हेतु मंत्री से मांग की गई कि संयुक्त स्वामी के जमीन पर सहमति देने पर आवास की अनुमति दी जावे, भूमिहीन परिवारों के लिए शासकीय भूमी में मल्टी स्टोरी आवास बनाया जावे। नगरीय क्षेत्रों मे कालोनाइजर से प्राप्त डब्ल्यु,ई.एस. की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास मल्टी स्टोरी में बनाकर तालाब किनारे रेल्वे किनारे बसे लागों को बसाया जावे।

शहर का विकास कराया जाएगा

शासकीय जमीन में वर्षो से निवासरत गरीब मध्यम वर्गीय परिवारों को नजूल पट्टा जारी कर आवास योजना का लाभ दिया जावे। इसी तरह शहरी आजीविका मिशन में वर्षों से कार्यरत महिला संगठकांे को नियमितिकरण व वेतन वृद्धि किया जावे। वर्तमान में आजीविका मिशन योजना 1 अपै्रल से बन्द कर दिया गया पुनः चालू कराया जावे। इन सभी मांगों को भाजपा जिलाध्यक्ष ऐतराम साहू ने भी अनुमोदित किया तथा मंत्री महोदय से शहर विकास के लिए राशि जारी करने का अनुरोध किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री साहू ने आश्वस्त किया कि सभी मांगों पर गम्भीरता पूर्वक ध्यान देकर शहर का विकास कराया जावेगा।

स्वागत में प्रमुख रूप से पार्षदगण – भाऊराम साहू, पियूष साहू, धनेश्वरी सोनवानी, नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि हफीज कुरैशी, मोहन साहू, पवन साहू, पूर्व पार्षद मीना वर्मा, जितेन्द्र साहू, जिला मिडिया प्रभारी गोपाल वर्मा, राहूल चन्द्राकर, राकेश सचदेव, फगवा पटेल,मनीष बंसल, हनीष बग्गा, रमेश साहू, पंकज चन्द्राकर, सोनाधर सोनवानी, आनन्द साहू, अभिषेक पाण्डेय, सूर्यप्रताप सिंग, रोशन बग्गा, गौरव राठी, गुलशन राठी, हरेन्द्र जांगड़े उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

ओड़िशा की तरह रबी धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर करें सरकार : विनोद चंद्राकर

ओड़िशा की तरह रबी धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर करें सरकार : विनोद
file foto

महासमुंद। जिस तरह से ओड़िशा की सरकार किसानों से रबी धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर कर रही है। उसी तरह छत्तीसगढ़ के किसानों से भी रबी धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर किया जाए। ओड़िशा में 1 मई से रबी धान की खरीदी किसानों से की जा रही है। वहां समर्थन मूल्य पर किसानों को रबी धान का 3100 रु. मिलेगा। उक्त मांग पूर्व संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने प्रदेश की साय सरकार से की है।

चंद्राकर ने कहा कि स्थानीय पिटियाझर मंडी में कल 5 मई से रबी धान की खरीदी की तैयारी की जा रही है। इसकी सूचना मंडी सचिव द्वारा अखबारों के माध्यम से दी गई है। जिसमें किसानों की धान व्यापारियों द्वारा बोली लगाकर खरीदी की जाएगी। इस तरह से किसानों को उनके उपज का सही दाम नहीं मिल पाएगा। पिछले वर्ष मंडी में बोली लगाकर किसानों से धान खरीदी की गई थी, जिसमें न्यूनतम 1931 रु. तथा अधिकतम 1952 रु. की दर से किसानों की धान की बिक्री हुई थी। इस प्रक्रिया से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। वहीं, अनेक किसानों ऐसे हैं, जिन्हें मजबूरी में कोचियों या बिचाैलियों को कम दर पर धान बेचना पड़ता है।

ओड़िशा की तरह रबी धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर करें सरकार : विनोद

ओड़िशा की तरह रबी धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर करें सरकार : विनोद चंद्राकर
file foto

पूर्व संसदीय सचिव ने कहा रबी धान कटाई के बाद किसान खरीफ की तैयारी करते हैं। अनेक किसान ऐसे हैं जो कर्ज लेकर फसल लगाते हैं। वाजिब दाम नहीं मिलने से किसानों को कर्ज अदा करने तथा लागत राशि भी नहीं निकलने से परेशानी उठाना पड़ता है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ओड़िशा में विधानसभा चुनाव प्रचार के दाैरान घोषणा किया था कि ओड़िशा में रबी धान की खरीदी भी समर्थन मूल्य पर किया जाएगा। वहां खरीदी शुरू भी हो गई है। लेकिन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को अपने प्रदेश के किसानों की कोई चिंता नहीं है। बारिश, ओलावृष्टि से हजारों हेक्टेयर में लगे धान फसल को नुकसान पहुंचा है। किसान पहले ही काफी परेशान हैं, ऐसे में किसानों को राहत प्रदान करने तत्काल रबी धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर करने की घोषणा सरकार करें।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

पति ने वाद विवाद के बाद पत्नि को शिशुपाल पर्वत के ऊपर से दिया था धक्का- पुलिस ने महिला की हत्या का किया खुलासा

पति ने वाद विवाद के बाद पत्नि को शिशुपाल पहाड़ के ऊपर से दिया था धक्का

महासमुन्द :- पुलिस के द्वारा सिंघोडा क्षेत्र के शिशुपाल पर्वत के नीचे जंगल में मिली अज्ञात महिला की हत्या का खुलासा किया है । इस मामले में पति ही पत्नि का हत्यारा।निकला। आरोपी के खिलाफ थाना बलौदा में अपराध धारा 103, 238 बी.एन.एस. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गोदना को देखकर की पहचान

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 22 मार्च को पुजारीपाली के अजय बरिहा को खोजनें के लिये शिशुपाल पर्वत में झरनें के नीचे चट्टान तरफ खोजनें गये थे तब देखे कि झरना के नीचे पत्थर चट्टान में एक अज्ञात महिला का शव औंधे मुह गिरा हुआ था, मृतिका अज्ञात महिला की पहचान नही हो पा रही है कि थाना बलौदा मे मर्ग कं 04/25 पंजीबद्ध कर मर्ग जांच कि जा रही थी । 25 मार्च को चतुर्भुज मानिकपुरी पिता शंकरदास मानिकपुरी उम्र 31 साल निवासी बानीपाली थाना सरायपाली के द्वारा अज्ञात मृतिका के शव, कपडे, बांये हाथ की तर्जनी में बने गोदना को देखकर अज्ञात शव की पहचान खिरबाई मानिकपुरी के रूप में किया।

पति ने वाद विवाद के बाद पत्नि को शिशुपाल पहाड़ के ऊपर से दिया था धक्का

उसने बताया कि करीबन 04 वर्ष पूर्व खीरबाई का विवाह जलपुर के भोजराज मानिकपुरी से हुआ था विवाह के करीबन 03 साल बाद भोजराज, खीरबाई के साथ मारपीट लड़ाई झगड़ा करता था जिसके डर से खीरबाई अपनें मायके आ गयी थी। 06 मार्च को खिरबाई अपने मोटर सायकल से काम करने के लिए सरायपाली जाने निकली और बोली कि शाम को मैं अपनें पति भोजराज मानिकपुरी के पास जाउंगी उन्ही के साथ रहुंगी जो शाम तक वापस नही आई।

शिशुपाल पर्वत के नीचे जंगल में मिली लाश पर पुलिस की टीम के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक के बारे में जानकारी जुटाई गई।पुलिस की टीम के द्वारा संदेही पति भोजराज ग्राम जलपुर निवासी से पूछताछ करने पर अपने पत्नि खिरबाई मानिकपुरी का चरित्र शंका पर हत्या करना स्वीकार किया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

रेत के अवैध उत्खनन मामले में एक हाइवा और दो चैन माउंटेन जप्त

रेत के अवैध उत्खनन मामले में एक हाइवा और दो चैन माउंटेन जप्त
file foto

महासमुंद। खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम पंचायत गढ़सिवनी, महानदी क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए एक हाइवा और दो चैन माउंटेन को जप्त किया है ।

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने हेतु खनिज विभाग द्वारा सतत कार्रवाई जारी है। इसी क्रम मे ग्राम पंचायत गढ़सिवनी, महानदी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए तीन वाहनों को रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पकड़ा गया।

खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने एक हाईवा वाहन क्रमांक CG-09JR2999 जिसे युवराज ठाकुर द्वारा चला रहा था, को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा गया। वहीं दो चैन माउंटेन मशीन को अवैध रेत उत्खनन करते हुए जप्त किया गया। तीनों वाहनों को जब्त कर सुरक्षार्थ तुमगांव थाना में खड़ा किया गया है। खनिज अधिकारी ने बताया कि उक्त वाहनों पर खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के अंतर्गत कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस प्रकरण में 2 से 5 वर्षों की सजा का प्रावधान है और संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया जाएगा।

रेत के अवैध उत्खनन मामले में एक हाइवा और दो चैन माउंटेन जप्त

पूर्व में भी खनिज पट्टेदारों एवं खनिज परिवहनकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं कि बिना वैध अभिवहन पास के खनिज का उत्खनन, परिवहन या भंडारण करना कानूनन अपराध है। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनिज गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज विभाग का विशेष अभियान सतत जारी रहेगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निःशुल्क चार पहिया वाहन प्रशिक्षण के लिए पंजीयन

महासमुंद:- जिले में ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए भारत सरकार की योजना के तहत संचालित ’’बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान’’ बरोण्डा बाजार में ’’चार पहिया वाहन प्रशिक्षण’’ प्रारंभ किया गया है। यह प्रशिक्षण 18 से 45 वर्ष की आयु के युवाओं के लिए उपलब्ध है। इस कार्यक्रम में कुल 35 सीटें निर्धारित हैं, जिनमें से 10 सीटें अभी भी रिक्त हैं। इच्छुक उम्मीदवार 23 अप्रैल तक अपना आवेदन कर सकते हैं।

पंजीयन हेतु दस्तावेज में आधार कार्ड की 2 फोटोकॉपी, बी.पी.एल. राशन कार्ड 2 फोटोकॉपी, अंकसूची 1 फोटोकॉपी न्यूनतम 8वीं उत्तीर्ण, पासपोर्ट साइज की 5 फोटो आवश्यक है। इच्छुक हितग्राही 23 अप्रैल 2025 तक बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में जाकर या प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर 93402-81974 पर संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित
file foto

रायपुर :-छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा जारी आदेश मे शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त शालाओं में दिनांक 01.05.2025 से 15.06.2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

जारी पत्र मे कहा गया है कि 20/09/2024 द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त शालाओं में दिनांक 01.05.2025 से 15.06.2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन एतद् द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शालाओं हेतु घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुये, दिनांक 25.04.2025 से 15.06.2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करता है।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश मे यह आदेश शिक्षकों हेतु लागू नहीं होगा तथा विभागीय समसंख्यक आदेश की शेष कण्डिकाएं यथावत रहेंगी।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

गांजा की तस्करी करते 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार 8 लाख रुपए का गांजा जप्त

गांजा की तस्करी करते 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार 8 लाख का गांजा जप्त

महासमुंद:- बसना पीलिस के द्वारा कार में गांजा की तस्करी करते 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर को गिरफ्तार किया है उनके पास से 8 लाख रुपए का गांजा जिसका वजन 40.4 किलो ग्राम को जप्त किया है । आरोपीयों के खिलाफ थाना में अपराध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना 18 अप्रेल को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से गांजा का बडा खेप कार में महासमुन्द के रास्ते राजस्थान जाने वाला है। पुलिस की टीम के द्वारा पलसापली नाके में कार क्रमांक CG 15 DH 4324 को रोका गया।

गांजा की तस्करी करते 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार 8 लाख का गांजा जप्त

वाहन में  (01) रामकिशन बिश्नोई पिता हेतराम बिश्नोई (21) निवासी पडियाल थाना भोजासर जिला फलौदी राजस्थान (02) मनीष देवाशी पिता हरीराम देवाशी (19) निवासी मोटाई थाना चाखू जिला फलौदी राजस्थान का निवासी बैठे हुए मिले । वाहन की तलाशी लेने पर पीछे सीट व डिक्की में प्लास्टिक बोरी मे 40.4 किलो ग्राम गांजा जिसका बाजार मूल्य  8 लाख रुपए है वह मिला।  आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और राजस्थान में बिक्री करने ले जाना बताये।

सट्टा पट्टी के साथ एक युवक गिरफ्तार

सट्टा पट्टी के साथ एक युवक गिरफ्तार

महासमुन्द:-  पुलिस के द्वारा नगर के वार्ड 16 टामकी तालाब निवासी एक युवक को सट्टा लिखते व खिलाते हुए  गिरफ्तार किया है । सिटी कोतवाली में अपराध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति नेहरू चौंक गार्डन के सामने में सट्टा पट्टी जुआ लिख रहा है । सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा वंश शर्मा पिता अनिल शर्मा (19)  को पकड़ा।
पुलिस द्वारा  सट्टा पट्टी लिखने के संबंध में पुछताछ करने पर  रूपये पैसों का दांव लगाकर अंको का सट्टा पट्टी लिखना एवं अपने दोनों मोबाईल फोन में सट्टा पट्टी की फोटो खींचकर रखना स्वीकार किया। आरोपी के पास से 09 नग सट्टा पट्टी, नगदी रकम 4440 रूपये एवं 02 नग मोबाईल जप्त किया गया।

माउंटेन व्हीकल DJ को किया गया जप्त

माउंटेन व्हीकल DJ को किया गया जप्त

महासमुंद:- गुरुवार को स्थानीय आयोध्या नगर, महासमुंद में वाहन क्रमांक CG 04 PL2244 माडल DI, YODHA व्हीकल माउंटेड डीजे द्वारा समय 9 बजे रात्रि में सड़क मार्ग में डीजे बजाया जाना मौके पर पाया गया।

माउंटेन व्हीकल DJ को किया गया जप्त

निर्देशों का उल्लंघन करते पाया गया जिसकी विडियोग्राफी भी की गई, उक्त वाहन को डीजे सहित जप्त किया गया। वाहन चालक के रूप में बलदाऊ साहू महासमुंद उपस्थित थे । उक्त पंचनामा तैयार कर थाना के सुपुर्द किया गया।

बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य भेंट की

यह कारवाई अनुविभागीय अधिकारी हरिशंकर पैकरा के निर्देश पर तहसीलदार मोहित अमिला द्वारा की गई।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर विनय लंगेह द्वारा समय सीमा की बैठक में माननीय हाई कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करने के निर्देश दिए हैं जिसके तहत माउंटेड व्हीकल डीजे प्रतिबंधित है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर इन्टेक ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन

विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर इन्टेक ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन

महासमुंद । विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर भारतीय सांस्कृतिक निधि इकाई (इन्टेक) द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन  अध्याय के संयोजक दाऊलाल चंद्राकर की अध्यक्षता में की गई ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धरोहर का एक इतिहास होता है जो आने वाली पीढ़ी की नींव है । विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर देश के धरोहरों का जिक्र करते हुये कहा कि देश का प्राचीन भवन इमारत आज भी भारत की पहचान है, जिसे संरक्षित करने की आवश्यकता है । उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि सिरपुर स्थित ऐतिहासिक शब्द विनष्ट होने की कगार पर है जिसे संरक्षित किया जा सकता है।

तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी का हुआ समापन

वरिष्ठ सदस्य माधव राव टांकसाले ने कहा कि समाज अतीत से सीखता है और हमारा अतीत अत्यंत समृद्घशाली रहा है उनके द्वारा सिरपुर स्थित लक्ष्मण मंदिर के जोड़ के बेजोड़ बताया गया ।

विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर इन्टेक ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन

विचार गोष्ठी में सहभागिता दर्ज कराते हुये डॉ. रामगोपाल यादव, रघुनाथ सिन्हा, बंधु राजेश्वर खरे, टेकराम सेन, मानक नामदेव ने कहा कि वर्तमान औद्योगीकरण के युग में ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण बेहद जरुरी है । इस ओर समाज को चिंतन करते हुये आगे आना चाहिये । सभी ने एक स्वर में कहा कि धरोहरों के संरक्षण से ही हम आने वाली पीढ़ी को कुछ हस्तांतरित कर सकते हैं । प्राकृतिक, सांस्कृतिक, पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण के लिये चिंतन समय समय पर होनी चाहिये ।

अध्यक्षीय उद्बोधन के दौरान समाज सेवी दाऊलाल चंद्राकर ने कहा कि भावी समय में महासमुंद में इस क्षेत्र में कार्य किया जायेगा । कार्यक्रम का संचालन अध्याय के सह संयोजक बंधु राजेश्वर खरे एवं आभार प्रदर्शन साहित्यकार टेकराम सेन चमक ने किया ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

राजस्व निरीक्षक निलंबित रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने पर

इस जिले में लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षको एवं भृत्य पर गिरी गाज
file foto

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के फलस्वरूप गिरफ्तार होने एवं पुलिस अभिरक्षा में 48 घंटे से अधिक निरूद्ध रहने पर संतोष कुमार चन्द्रसेन, राजस्व निरीक्षक राजस्व निरीक्षण मंडल सारबहरा तहसील पेण्ड्रारोड को निलंबत कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें मूलभूत नियम 53 के तहत् जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।

राजस्व निरीक्षक निलंबित रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने पर

कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी द्वारा जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि कार्यालय उप पुलिस अधीक्षक, एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर केम्प गौरेला द्वारा प्राप्त सूचना पत्र के अनुसार संतोष कुमार चन्द्रसेन राजस्व निरीक्षक राजस्व निरीक्षण मंडल सारबहरा, तहसील पेण्ड्रारोड जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को एन्टी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर द्वारा अपराध क्रमांक 0/2025, धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 यथासंशोधित अधिनियम 2018 के तहत् दिनांक 15 अप्रैल 2025 को 50000/- रूपये (पच्चास हजार रूपये) की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के फलस्वरूप गिरफ्तार होने एवं पुलिस अभिरक्षा में 48 घंटे से अधिक निरूद्ध रहने से उन्हें सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम-9 दो (ख) में निहित प्रावधान अनुसार दिनांक 15 अप्रैल 2025 से निलंबित किया जाता है।

2 लाख रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी व् उसका एक सहयोगी गिरफ्तार

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU