Home Blog

बने खाबों-बने रहिबों” खाद्य सुरक्षा अभियान दंतेवाड़ा समेत छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में 

बने खाबों-बने रहिबों" खाद्य सुरक्षा अभियान दंतेवाड़ा व् प्रदेश के समस्त जिलों में 
दंतेवाड़ा :-बने खाबों-बने रहिबों” खाद्य सुरक्षा अभियान दंतेवाड़ा समेत छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में चलेगा । छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य जनित बीमारियों, संक्रमण की रोकथान एव जन-सामान्य को सुरक्षित खाद्य उपलब्ध कराये जाने हेतु जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन दंतेवाड़ा ने प्रतिबद्ध है।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा “बने खाबों-बने रहिबों” राज्य स्तरीय विशेष जांच एवं जागरूकता अभियान छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा समेत समस्त 33 जिलों में चलाया जायेगा। तद्नुसार दिनांक 04, 05 एवं 06 अगस्त 2025 को उक्त अभियान के तहत स्ट्रीट फूड वेन्डर्स, खाद्य परोसने वाले संस्थान, रेस्टोरेंट का निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम का उल्लंघन पाये जाने पर जैसे अखबारी कागज का उपयोग, बांसी खाद्य पदार्थ का उपयोग, पिलाये जाने वाले पानी की जांच, वेज-नॉनवेज का कंटेनर में रख-रखाव, खाद्य पदार्थ की अस्वच्छ हैडलिंग आदि इसके दुष्प्रभाव की जानकारी खाद्यकारोबारकर्ता एवं क्रेता के लिए जनजागरूकता जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा इस दौरान की जावेगी।

बने खाबों-बने रहिबों” खाद्य सुरक्षा अभियान दंतेवाड़ा व् प्रदेश के समस्त जिलों में 

“बने खाबों-बने रहिबों” अभियान का उद्देश्य खाद्य प्रदायकर्ताओं को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसआई), भारत सरकार के दिशा निर्देशों से अवगत कराना एवं जनसामान्य को जागरूक करना तथा लोगों में स्वच्छ एवं स्वस्थ्य खान पान की आदते विकसित करना है। साथ ही खाद्य व्यापारियों को व्यक्तिगत स्वच्छता, भोज्य पदार्थ की स्वच्छता एवं उसकी सुरक्षा, किचन की स्वच्छता एवं परिसर की साफ-सफाई के संबंध में जागरूक करना है।

मोटर साइकिल गिरोह का भंडाफोड़: चोरी की 13 गाड़ियां जब्त, पांच आरोपी गिरफ्तार

मोटर साइकिल गिरोह का भंडाफोड़ पांच आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद :- पुलिस द्वारा मोटर साइकिल गिरोह का भंडाफोड़ किया है ,आरोपियों के पास से चोरी की 13 गाड़ियां जब्त कर  पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है।थाना खल्लारी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई।

खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम खुटेरी निवासी लुकेश साहू ने 18 अप्रैल 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पड़ोसी श्रवण शुक्ला के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए वह रात लगभग 10 बजे अपनी नीली पल्सर मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 06 GT 7366) को घर के सामने लॉक कर छोड़ गया था। जब वह रात करीब ढाई बजे लौटा तो बाइक वहां नहीं थी। काफी खोजबीन के बाद भी वाहन का कोई सुराग नहीं मिला, जिस पर थाने में शिकायत दर्ज की गई।

जांच के दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि घोडारी चौक के पास कुछ लोग पुरानी मोटरसाइकिलें बेचने की फिराक में हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पांच संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की। प्रारंभ में सभी ने गोलमोल जवाब दिए, लेकिन गहराई से पूछताछ करने पर उन्होंने मोटर साइकिल चोरी की बात स्वीकार की।

मोटर साइकिल गिरोह का भंडाफोड़ पांच आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान उत्तम पाल पिता ध्रुवा पाल (20 वर्ष), घोडारी,हिमांशु शर्मा पिता स्व. सुशील शर्मा (19 वर्ष), घोडारी,भूपेन्द्र साहू पिता लक्ष्मीनारायण साहू (21 वर्ष), कुरुद, थाना धमतरी,राहुल यादव पिता संतोष यादव (19 वर्ष), बेलसोंडा,चन्द्रहास पुरैना पिता यादुराम पुरैना (20 वर्ष), लाफिनकला, थाना महासमुंद के रूप में हुई।

आरोपियों ने बताया कि वे पिछले छह महीनों से मिलकर मोटर साइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने खल्लारी, नया रायपुर, रायपुर, राजिम सहित कई क्षेत्रों से दोपहिया वाहन चोरी करने की बात कबूल की है। कुल मिलाकर उन्होंने 13 गाड़ियां चोरी करने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से  03 पल्सर,02 HF डीलक्स,02 एक्टिवा (एक नया, एक पुराना),01 बर्गमन स्ट्रीट,01 स्प्लेंडर प्लस,01 प्लेटिना,02 अन्य अज्ञात मॉडल की मोटर साइकिलें बरामद किए । जब्त कुल 13 मोटरसाइकिलों की अनुमानित कीमत ₹8,35,000 बताई जा रही है। सभी आरोपियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659

कृषि सेवा केंद्रों में मिली लापरवाही, कई केंद्रों को नोटिस जारी

कृषि सेवा केंद्रों में मिली लापरवाही, कई केंद्रों को नोटिस जारी

बलौदाबाजार:- कृषि सेवा केंद्रों में मिली लापरवाही, कई केंद्रों को नोटिस जारी किया गया है । कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर पलारी अनुविभाग में कृषि इनपुट की आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लेने के लिए संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। पलारी एसडीएम दीपक निकुंज के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में तीन कृषि सेवा केंद्रों में अनियमितताएं पाए जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस थमाया गया।

एसडीएम दीपक निकुंज और उर्वरक निरीक्षक सुचिन वर्मा ने रोहांसी स्थित प्राथमिक कृषि साख समिति और जे.के. ट्रेडर्स का निरीक्षण कर उर्वरक के भंडारण और वितरण को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। वहीं ग्राम कोदवा में स्थित वर्मा कृषि सेवा केंद्र और डीएस कृषि सेवा केंद्र की जांच के दौरान पाया गया कि वहां उर्वरक स्कंध और मूल्य सूची नहीं प्रदर्शित थी तथा भंडारण से संबंधित आवश्यक रजिस्टर भी अधूरे थे, जिस पर उन्हें नोटिस जारी किया गया।

कृषि सेवा केंद्रों में मिली लापरवाही, कई केंद्रों को नोटिस जारी

13 हजार किलोमीटर की तीर्थ साइकिल यात्रा कर लौटे ओमप्रकाश का आत्मीय स्वागत

उपसंचालक कृषि दीपक नायक व कसडोल के उर्वरक निरीक्षक धनेश्वर साय ने ग्राम कटगी के देवांगन कृषि केंद्र में औचक निरीक्षण किया, जहाँ बिना वैध दस्तावेज के बायो प्रोडक्ट्स का भंडारण पाया गया। इस पर तत्काल स्कंध विक्रय पर रोक लगाकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

बलौदा बाजार विकासखंड के निरीक्षक लोकनाथ दीवान ने ग्राम लाहोद के महादेव एजेंसी एंड खाद केंद्र का निरीक्षण किया। वहाँ स्कंध व दर सूची का प्रदर्शन नहीं किया गया था और कई दवाएं निर्धारित अवधि से बाहर पाई गईं। फसल स्वास्थ्य केंद्र और रमेश कृषि केंद्र में किसानों को बिक्री के बाद बिल नहीं दिए जा रहे थे। इन सभी केंद्रों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659

प्रेस क्लब की महिलाओं ने सावन महोत्सव में रचाई रंगारंग सांस्कृतिक छटा

प्रेस क्लब की महिलाओं ने सावन महोत्सव में रचाई रंगारंग सांस्कृतिक छटा

महासमुंद।प्रेस क्लब की महिलाओं ने सावन महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक छटा स्थानीय प्रेस क्लब में रचाई ।
प्रेस क्लब परिवार की महिला सदस्यों द्वारा गुरुवार को पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ सावन उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें कुर्सी दौड़ और पास द पास जैसी खेल स्पर्धाएं शामिल रहीं।

पास द पास प्रतियोगिता में इंदिरा महंती ने पहला और लक्ष्मी चंद्राकर ने दूसरा स्थान हासिल किया, वहीं कुर्सी दौड़ में तारा महंती विजेता बनीं और शोभा शर्मा उपविजेता रहीं। पारंपरिक वेशभूषा में सोलह श्रृंगार के साथ उपस्थित अमृता साहू और स्मिता डफले को सर्वसम्मति से “सावन सुंदरी” चुना गया, जिन्हें किरण पवार ने सम्मानित किया।

प्रेस क्लब की महिलाओं ने सावन महोत्सव में रचाई रंगारंग सांस्कृतिक छटा

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद सभी महिलाओं ने अपना परिचय साझा किया। रंग-बिरंगी छतरियों के साथ सावन झूले का आनंद लेते हुए उपस्थित महिलाओं ने सामूहिक फोटो सत्र में भाग लिया। आयोजन की रूपरेखा आकांक्षा दुबे ने तैयार की, और प्रारंभिक प्रस्तावना राखी सोनी ने दी।

सभी महिलाएं पारंपरिक हरे रंग की साड़ी और हरी चूड़ियों के साथ श्रृंगारित होकर उत्सव में शामिल हुईं। इस दौरान गीत-संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियाँ भी हुईं, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन उत्तरा विदानी ने किया तथा आभार प्रदर्शन आकांक्षा दुबे द्वारा किया गया।

उपस्थित सदस्याओं में शोभा शर्मा, किरण पवार, स्मिता डफले, जानकी साहू, इंदिरा महंती, लक्ष्मी चंद्राकर, डाली चौधरी, अमृता साहू, प्रज्ञा चौहान, रूपा पांडेय, हर्षा हिषीकर, समीक्षा मोहंती, अनिता यादव सहित अन्य महिलाएं प्रमुख रूप से शामिल रहीं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659

13 हजार किलोमीटर की तीर्थ साइकिल यात्रा कर लौटे ओमप्रकाश का आत्मीय स्वागत

13 हजार किलोमीटर की तीर्थ साइकिल यात्रा कर लौटे ओमप्रकाश का आत्मीय स्वागत

महासमुंद। 13 हजार किलोमीटर की तीर्थ साइकिल यात्रा कर लौटे ओमप्रकाश का स्वागत पालिका कार्यालय में किया। ग्राम नांदगांव के निवासी ओमप्रकाश पटेल ने 181 दिनों में साइकिल से 13,000 किलोमीटर लंबी आध्यात्मिक यात्रा पूर्ण कर महासमुंद लौटने पर नगर पालिका कार्यालय में उनका आत्मीय अभिनंदन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि ओमप्रकाश की यह यात्रा समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत है और यह दर्शाती है कि मजबूत संकल्प से कोई भी कठिन लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

ओमप्रकाश, जिन्होंने पहले 12 ज्योतिर्लिंगों और चार धाम की यात्रा ट्रेन से की थी, को संतोष नहीं मिला। इसलिए उन्होंने 1 फरवरी 2025 को सिरपुर से साइकिल यात्रा आरंभ की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थलों के दर्शन करते हुए मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, नेपाल, बिहार, झारखंड समेत अनेक राज्यों और देशों के प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया।

13 हजार किलोमीटर की तीर्थ साइकिल यात्रा कर लौटे ओमप्रकाश का आत्मीय स्वागत

उन्होंने अमरकंटक, मैहर, बागेश्वर धाम, प्रयागराज, काशी, अयोध्या, वृंदावन, दिल्ली, अमृतसर, वैष्णो देवी, नैना देवी, केदारनाथ, बद्रीनाथ, तुंगनाथ, वसुधारा, पशुपतिनाथ (नेपाल), जनकपुर, बैद्यनाथ धाम, रांची, रायगढ़, चंद्रहासिनी माता और अंततः सिरपुर लौटकर यात्रा पूर्ण की।

नगर पालिका अध्यक्ष साहू ने ओमप्रकाश की इस यात्रा को सनातन संस्कृति और राष्ट्रीय भावना के प्रति गहरी आस्था का परिचायक बताया। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश ने देश और समाज को धर्म, संस्कृति और एकता का संदेश दिया है।

इस अवसर पर सभापति ज्योति रिंकू चंद्राकर, ईश्वरी संजय भोई, गुलशन साहू, पार्षद नीरज चंद्राकर, पूर्व पार्षद कपिल साहू सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659

कृषि आदान केंद्रों की जांच में लापरवाही उजागर, कई को नोटिस जारी

कृषि आदान केंद्रों की जांच में लापरवाही उजागर, कई को नोटिस जारी

बलौदाबाजार ;- कृषि आदान केंद्रों की जांच में लापरवाही उजागर, कई दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया । कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर किसानों को गुणवत्तापूर्ण कृषि सामग्री उपलब्ध कराने और कृषि आदान व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से जिले में कृषि विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा कृषि सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।

इसी क्रम में भाटापारा एसडीएम अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को स्थानीय उर्वरक विक्रय केंद्रों — अतुल एंटरप्राइजेस और जैन लोहा बाड़ा — का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद किसानों से उर्वरकों की उपलब्धता व दरों के संबंध में जानकारी ली गई, जिसमें किसानों ने संतोषजनक आपूर्ति की पुष्टि की। अधिकारियों ने विक्रेताओं को शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।

सिमगा विकासखंड में निरीक्षक जयइंद्र कंवर और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भागिरथी प्रजापति द्वारा किसान कृषि केंद्र और सोनकर कृषि केंद्र का निरीक्षण किया गया। यहाँ स्कंध व मूल्य सूची न होने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

कृषि आदान केंद्रों की जांच में लापरवाही उजागर, कई को नोटिस जारी

इसी तरह, पलारी ब्लॉक में निरीक्षक सुचिन वर्मा ने ग्राम देवसुन्द्रा स्थित भूमि कृषि केंद्र एवं मुन्ना कृषि केंद्र का निरीक्षण किया, जहाँ भी सूची न होने पर नोटिस थमाया गया।

बलौदाबाजार ब्लॉक में निरीक्षक लोकनाथ दीवान ने सरखोर गांव के गोवर्धन कृषि केंद्र, साईं कृषि केंद्र, प्रगति कृषि केंद्र और अक्षांश ट्रेडर्स की जांच की। इन केंद्रों में न केवल स्कंध व मूल्य सूची नदारद थी, बल्कि किसानों को बिल भी नहीं दिए जा रहे थे, जिसके चलते उन्हें नोटिस जारी किया गया।

उपसंचालक कृषि दीपक नायक ने जानकारी दी कि सभी निरीक्षकों को नियमित अभियान चलाकर केंद्रों की गहन जांच करने व अनियमितता मिलने पर तत्काल नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। निजी विक्रेताओं को किसी भी स्थिति में जमाखोरी और कालाबाजारी से दूर रहने की स्पष्ट चेतावनी दी गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन बच्चों का जन्म,जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन बच्चों का जन्म,जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

बलौदाबाजार:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाटापारा में ग्राम कोदवा निवासी 29 वर्षीय सरोजिनी वर्मा पति हेमलाल वर्मा ने सामान्य प्रसव के माध्यम से तीन बच्चों (ट्रिपलेट्स) को जन्म दिया। तीनों शिशु पूर्णतः स्वस्थ हैं और मां की भी स्थिति सामान्य है।

हेमलाल वर्मा ने बताया कि पत्नी का यह प्रसव पूरी तरह से सामान्य रहा एवं निःशुल्क किया गया है। इस सफल प्रसव प्रक्रिया के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्वास्थ्य स्टाफ सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और उनका व्यवहार सहयोगात्मक था।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाटापारा में तीन बच्चों का जन्म,जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र माहेश्वरी के मार्गदर्शन में नवजात शिशुओं एवं प्रसूता का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के उपरांत सभी शिशु पूरी तरह स्वस्थ पाए गए। यह उपलब्धि सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता एवं टीम के समर्पण को दर्शाती है। चिकित्सा टीम ने इस जटिल प्रसव को सफलतापूर्वक संपन्न कर, एक मिसाल कायम की है।

कलेक्टर दीपक सोनी एवं सी.एम.एच.ओ डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने भाटापारा के सभी सम्बंधित स्टाफ को तारीफ करते हुए सतत रूप से जन स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ बनाए रखने को कहा है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659

शहर के विभिन्न वार्डों में नशे के खिलाफ मोर्चा: भाजपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

शहर के विभिन्न वार्डों में नशे के खिलाफ मोर्चा: भाजपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

महासमुंद:-शहर के विभिन्न वार्डों में फैल रहे अवैध शराब व नशीली दवाओं के व्यापार पर प्रभावी रोक लगाने की मांग को लेकर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिका, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, नेता प्रतिपक्ष नानू भाई, महामंत्री मीना वर्मा, उपाध्यक्ष गण मुन्ना साहू व राजू चंद्राकर, तथा पार्षदगण – सुनैना पप्पू ठाकुर, सीता डोंडेकर, जरीना हफीज कुरैशी, माखन पटेल, कल्पना सूर्यवंशी, माधुरी यदु, प्रीति मक्कड़, चंद्रशेखर बेलदार, भारती चंद्राकर, भाऊराम साहू, पियूष साहू, शुभ्रा शर्मा, धनेश्वरी सोनवानी, सोनाधर सोनवानी व विधायक प्रतिनिधि हफीज कुरैशी ने पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह व एएसपी प्रभा पांडे को ज्ञापन सौंपा।

जनप्रतिनिधियों ने इस विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि एक माह पूर्व थाना परिसर में ही एक पार्षद पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया था। वहीं, पिटियाझर रोड पर जड़ी-बूटी विक्रेता की हत्या हो चुकी है। नयापारा, सुभाष नगर, बस स्टैंड, डॉ. अंबेडकर चौक सहित अधिकांश वार्डों में अवैध शराब और नशे का कारोबार बेधड़क चल रहा है, जिससे समाज पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। कांग्रेस शासनकाल में सक्रिय रहे अपराधी अब भी अपने काले कारोबार में लिप्त हैं, जिन पर सख्ती आवश्यक है।

शहर के विभिन्न वार्डों में नशे के खिलाफ मोर्चा: भाजपा नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

इसके साथ ही, शहर में लगातार हो रही दुर्घटनाओं और ट्रैफिक अव्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की गई। बताया गया कि बीते छह माह में सड़क हादसों में लगभग 40 लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में तेज गति से वाहन चलाने वाले बस व कार चालकों पर कठोर कार्रवाई जरूरी है।

पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि अवैध शराब के ठिकानों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ट्रैफिक नियंत्रण और अपराध पर नजर रखने के लिए शहर में 55 से अधिक उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने नागरिकों से भी सहयोग कर और कैमरे लगाने की अपील की। अधिकारियों ने अवैध धंधों पर सख्त शिकंजा कसने का भरोसा दिलाया।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659

समयपालन में लापरवाही पर एसडीएम ने दिए शोकॉज नोटिस,विद्यालय में अनुशासनहीनता पर सख्ती

समयपालन में लापरवाही पर एसडीएम ने दिए शोकॉज नोटिस
file foto

महासमुंद-खल्लारी के हाई स्कुल में समयपालन में लापरवाही करने पर एसडीएम ने शोकॉज नोटिस जारी किया है । अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा उमेश कुमार साहू ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खल्लारी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि विद्यालय का समय सुबह 10:00 बजे निर्धारित होने के बावजूद सात व्याख्याता समय पर उपस्थित नहीं थे।

विद्यालय की व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम उमेश साहू ने स्वयं प्रार्थना सत्र का संचालन किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य सविता चंद्राकर सहित व्याख्याता सुमन चंद्राकर, भूषण सिरमौर, लक्ष्मीधर चंद्राकर, पूरी हरपाल, सरोज सिंह मर्सकोले, वेणुका साहू, ग्रंथपाल राजेन्द्र चौहान एवं व्यावसायिक शिक्षक सुभाष साहू अनुपस्थित पाए गए।

समयपालन में लापरवाही पर एसडीएम ने दिए शोकॉज नोटिस

समय की अनदेखी और अनुशासन के उल्लंघन को गंभीर मानते हुए एसडीएम ने सभी अनुपस्थित शासकीय कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) जारी किया है, जिसमें तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। तय समय सीमा में उत्तर न मिलने पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

निरीक्षण के उपरांत विकासखंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी शासकीय स्कूलों में समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए नियमित निगरानी प्रणाली बनाई जाए। साथ ही, प्रभारी प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रतिदिन स्कूल गतिविधियों की निगरानी करें, और किसी भी कर्मचारी की अनुपस्थिति की स्थिति में तुरंत शोकॉज नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई प्रस्तावित करें।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659

मंडी का मेन गेट बंद जनजीवन प्रभावित, जनप्रतिनिधियों ने की शीघ्र खोलने की मांग

मंडी का मेन गेट बंद जनजीवन प्रभावित, जनप्रतिनिधियों ने की शीघ्र खुलवाने की मांग

महासमुंद:-पुरानी कृषि उपज मंडी के मेन गेट को पिछले लगभग पंद्रह दिनों से दोनों ओर से बंद कर देने से आम नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी और भाजपा शहर मंडल आईटी सेल प्रभारी शरद मराठा ने पिटियाझर स्थित कार्यालय में कृषि उपज मंडी के सचिव पुरन सिंह कश्यप से भेंट कर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उन्होंने आग्रह किया कि मंडी के दोनों मेन गेट को 24 घंटे के भीतर आमजन के लिए खोला जाए, क्योंकि यह रास्ता वार्ड क्रमांक 14, 19, 20, 21 सहित रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से जुड़ा है। वर्षों से यह मार्ग खुला रहा है, लेकिन पहली बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है जिससे स्थानीय नागरिकों, विशेषकर स्कूल जाने वाले बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गेट बंद होने के कारण पुराना मछली मार्केट रोड पर ट्रैफिक दबाव भी बढ़ गया है, जिससे जनहित में तत्काल समाधान आवश्यक है।

मंडी का मेन गेट बंद जनजीवन प्रभावित, जनप्रतिनिधियों ने की शीघ्र खुलवाने की मांग

इसके अलावा मंडी परिसर में बन रहे कॉम्प्लेक्स के संबंध में भी चर्चा की गई। यह कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जिसे विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा पूर्व में शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दे चुके हैं। प्रतिनिधियों ने मांग की कि शेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। साथ ही परिसर के आसपास की अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए तहसील प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाया जाए।

सचिव पुरनसिंह कश्यप ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जनहित में दोनों गेट खुलवाने की बात कही और कॉम्प्लेक्स को व्यवस्थित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण की गुणवत्ता की जांच तकनीकी अधिकारियों द्वारा कराए जाने के बाद ही ठेकेदार को अंतिम भुगतान किया जाएगा, ताकि निर्माण में किसी तरह की अनियमितता न रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659