रायपुर-राजधानी की ख्यातिप्राप्त संगठन सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने 7 जुलाई को 9 वें पायदान में कदम रखा है “सेफ्टी इस एवरीथिंग” व् “नाउ इंडिया विल नॉट डय ऑन द रोड” इस उद्देश्य से उदेश्य के साथ अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने 7 जुलाई 2013 को मिशन संभव का नाम रख अपने कार्य की ओर पहला कदम रखा l इसके बाद इनके कदम लगातार बढते गए और रायपुर के एक चौक से शुरू किया ये सफ़र आज छत्तीसगढ़ के विभिन्न मुख्य शहरो जैसे दुर्ग,भिलाई, राजनंदगांव,धमतरी ,कोरबा,बिलासपुर, रायगढ़,कुम्हारी के अलावा महाराष्ट्र और इंदौर तक पहुच गया है l
सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक
मिशन संभव का मुख्य उद्देश्य जनता और समाज को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना, उनके सुरक्षा के लिए बनाये गये नियमो की जानकारी देना व नियमो का पालन करने के प्रति उन्हें सहज करना है l जिसके लिए संस्था द्वारा लगातार 8 वर्षो से चौक – चौराहों में लगे स्पीकर के माध्यम से जनता को विभिन्न सूचनाओ व जानकारियो से अवगत कराते आ रहे है l
आज मिशन संभव ने अपने 8 वर्ष पूर्ण करने 9 वें पायदान में कदम रखने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे व संस्था मार्गदर्शक पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे द्वारा संस्था के नए सदस्यों को पदभार ग्रहण कर शपथ दिलाया l जिसमे संस्था अध्यक्ष सुनीता चंसोरिया, सचिव बी.वी.एस. राजकुमार, कोषाध्यक्ष विनय दुबे, उपाध्यक्ष विनय भार्गव, सहसचिव बाबु मोदी एवं प्रोजेक्ट लीडर विनीत रमानी ने शपथ लिया, जिसमे संस्था के एग्जीक्यूटिव मेम्बर अनुष्का, दिशा सिंह, शोभा मिश्रा, प्रीती मिश्रा, जीतेन्द्र जैन, दीपक मोर्यानी ने भी साथ में शपथ ली l
सिरपुर को हेरिटेज स्थल के रूप में बुद्धिष्ट थीम में विकसित करने कांसेप्ट प्लान तैयार
इस कार्यक्रम में “सुरक्षित भव: फाउंडेशन”को हर संभव सहयोग देने वाले बिलासपुर (ASP) रोहित बघेल, दुर्ग (DSP) गुरजीत सिंह, रायगढ़ (DSP) पुष्पेन्द्र सिंह बघेल, रायपुर (DSP) सतीश ठाकुर, धमतरी (TI ) गगन बाजपाई, हेड कांस्टेबल नारायण यादव राजनंदगांव, हेड कांस्टेबल मनोज राठौर कोरबा, कांस्टेबल राजेश वर्मा दुर्ग, कांस्टेबल सेतराम दीवान कालीबाड़ी रायपुर को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया l
आकाशीय बिजली से बचने के लिए आम नागरिकों से कुछ आवश्यक सावधानियां
संस्था के संस्थापक संदीप धुप्पड, डायरेक्टर केशव राव व सरदार मंदीप सिंह ने
सभी नए सदस्यों को शुभकामना दी एवं मैडल पहनाकर संस्था के कार्यो का भार सौपा l
कार्यक्रम में संस्था के सदस्य निलेश शाह, संजय आदिले, देवाशीष टांडे, प्रीति मिश्रा,
भारती मिश्रा, लक्ष्य टारगेट, राजेश बिहारी शरण, दुर्गानंद झा, पल्लवी यादव,
सुरेन्द्र शर्मा, हेमलता सोनी, हिमानी ठाकुर खेमराज सोनी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे l
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/