बलौदाबाजार-21 सितम्बर-जिले में कोरोना के 98 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। वहीं आज रिकार्ड संख्या में 79 मरीज़ों को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 2 हज़ार 453 तक पहुंच गई है। इलाज़ के बाद 1 हज़ार 145 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 1 हज़ार 281 मरीज़ों का उपचार कोविड अस्पताल, केयर सेण्टर और होम आइसोलेशन में चल रहा है।
अब अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति मुक्त होंगे अवैध ऋणों से CM शिवराज का फैसला
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज 98 मरीज़ पॉजिटिव पाये गये है। एंटीजन टेस्ट में ये रिपोर्ट आये हैं। सबसे ज्यादा 39 मरीज़ कसडोल विकासखण्ड से हैं। जिला अस्पताल से 21 मरीज़, बलौदाबाजार विकासखण्ड से 10 मरीज़, पलारी से 17 मरीज़, सिमगा से 6 मरीज़, बिलाईगढ़ से 4 और भाटापारा से 1 मरीज़ का पॉजिटिव रिपोर्ट मिला है। उन्होंने बताया कि जिले में आज कोरोना के 813 सैम्पलों की जांच की गई। इसमें 740 एंटीजन, 57 आरटीपीसीआर और 16 ट्रू नॉट सैंपल शामिल हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर तक बढ़ाई गई
बलौदाबाजार- जिले की भटगांव बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 सितम्बर से बढ़ाकर 6 अक्टूबर कर दी गई है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिला प्रशासन द्वारा लाॅक डाउन के फलस्वरूप कार्यालयों के बंद किये जाने के निर्देश के कारण अंतिम तिथि बढाई गई है ताकि कोई भी इच्छुक उम्मीदवार आवेदन जमा करने से वंचित न हो सके।
प्रदेशाध्यक्ष किसान मोर्चा ने किसानों की 11 सूत्रीय मांग पूर्ण करने CM को लिखा पत्र
उल्लेखनीय है कि भटगांव परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 8 पद और सहायिका के 17 पदों पर भर्ती के लिए परियोजना कार्यालय में आवेदन मंगाये गये है। इच्छुक आवेदक केवल पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के जरिये ही 30 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक आवेदन जमा कर सकेंगे।
हमसे जुड़े ;-