महासमुंद-थाना पटेवा में 93 किलो ग्राम गांजा के साथ ओडिशा के 02 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,आरोपी के द्वारा कार में गांजा का परिवहन किया जा रहा था । जब्त गांजा का बाजार मूल्य 9,24,000 ₹ आंकी गई है। उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 126/2022 धारा 20(b) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया।
मिली जानकारी के मुताबिक़ 13 मई को मुखबिर सूचना मिला कि झलप पिथौरा की ओर से दो व्यक्ति एक सिल्वर कलर की डस्टर कार क्रमांक CG 6 B 3475 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन कर रहे है सूचना के आधार पर पटेवा थाना के सामने एनएच 53 पर नाकाबंदी किया गया ।
24 लाख रुपए के गांजा के साथ 02 अन्तर्राजीय आरोपी किए गए गिरफ्तार
जबलपुर हवाई अड्डा हो रहा है अपग्रेड,यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाए
मिली जानकारी के अनुसार उक्त कार को रुकवाकर उसकी तलाशी लेने पर डिक्की एवं पीछे के सीट में अलग अलग बोरियो में कुल 93 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला । इस मामले में 01. सत्यानंद बेहरा पिता पूर्णचंद बेहरा (27) 02.विकास जगत पिता सोनाराम जगत(19) दोनों निवासी ग्राम तोरला थाना झारबंद जिला बरगढ को गिफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर
तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विनोद मिंज के निर्देशन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर
के मार्गदर्शन में बलराम साहू, दरबारी राम तारम, सुनील चन्द्रवंशी, तिलक साहू, अनिल बंजारे,
सद्दाम सूरज कुर्रे व् स्टाफ द्वारा की गयी।
हायर सेकेण्डरी व् हाई स्कूल के परिणाम किए गए घोषित
हमसे जुड़े :-
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/