Home छत्तीसगढ़ आज महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में 86- 43 कोरोना पाॅजिटीव मिले

आज महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में 86- 43 कोरोना पाॅजिटीव मिले

महासमुंद-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द (छ0ग0) जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅकः-17 अक्तूबर 2020 रात्रि. 08 बजे तक के अनुसार कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है आज जिले में कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 86 है

आज तक कुल कोरोना पाॅजिटीव की संख्या 3871 स्वस्थ होकर आज के डिस्चार्ज की संख्या 41स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 2852 आज हुये मृत्यू की संख्या 01 अब तक कुल मृत्यू की संख्या 61 है.

पटेवा में वाहन चेकिंग के दौरान कार से चार लाख का गांजा बरामद 2 लोग गिरफ्तार

आज के कोरोना पाॅजिटीव की संख्या विकासखण्डवार का योग इस तरह से है महासमुन्द 19  बागबाहरा 04 पिथौरा 12 बसना 27 सरायपाली 24 है इस तरह से आज जिले कुल 86 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई.

पटवारियों की मुख्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें, अधिकारी:वन मंत्री मो.अकबर

कोविड-19 विवरण टेस्ट का प्रकार इस तरह से है – आरटीपीसीआर 502-  ट्रू-नाॅट 92  रैपिड एंटीजेन 671 कुल टेस्ट  1285 हुए जिसमे पाजेटिव प्रकरण की संख्या 86 रही.

ओडिशा के शोएब आफताब ने नीट एग्‍जाम में प्राप्त किया प्रथम स्थान


 बलौदाबाजार में कोरोना के 43 नये मरीज़, 182 को छुट्टी

बलौदाबाजार-कोरोना के 43 नए मामले आये हैं। वहीं 182 मरीज़ों को इलाज़ के बाद छुट्टी दे दी गई है। तीन की मौत भी आज रिकार्ड की गई।

सांसद को किसान मजदूर महासंघ से मिलने में परहेज क्यो ? कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सोनवानी ने बताया कि आज मिले 43 मामलों में बलौदाबाजार विकासखण्ड से 9, भाटापारा से 10, बिलाईगढ़ से 12, कसडोल से 4, पलारी से 3 और सिमगा से 5 पॉजिटिव मरीज़ शामिल हैं। इन्हें मिलाकर अब तक जिले में पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 4,702 तक पहुंच गई है।

भारत में कुल 65 लाख से अधिक रोगी covid-19 के संक्रमण से हुए है मुक्त

इनमें से 3,828 लोगों की छुट्टी हो चुकी है और केवल 811 लोगों का इलाज़ चल रहा है। आज रिकार्ड किये गए 3 मौतों में 2 महिला एवं एक पुरुष शामिल हैं। तीनों बिलाईगढ़ विकासखण्ड से हैं। इस प्रकार मौत की संख्या जिले में 63 हो गई है। कोरोना की जांच के लिए आज 539 लोगों का सैंपल लिया गया।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com