Home छत्तीसगढ़ ओडिशा से आ रही 80 पैकेट अवैध धान व् ट्रेक्टर को टीम ने...

ओडिशा से आ रही 80 पैकेट अवैध धान व् ट्रेक्टर को टीम ने किया जप्त

बसना मंडी क्षेत्रांतर्गत जांच चौकी पलसापाली में अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई

ओडिशा से आ रही 80 पैकेट अवैध धान व् ट्रेक्टर को टीम ने किया जप्त

महासमुंद- बसना मंडी क्षेत्रांतर्गत आने वाले जांच चौकी पलसापाली में आज शनिवार को उड़ीसा राज्य के ग्राम धौंराभांठा से धान लेकर ट्रेक्टर (सोल्ड) में लदा 80 पैकेट नया सिल्की धान परिवहन करते खाद्य एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारी/कर्मचारियों ने जप्त किया है।

वाहन चालक शंभूनाथ बेहरा पिता शोकीलाल बेहरा, निवासी ग्राम पलसापाली थाना बसना से पूछताछ में धान के परिवहन के संबंध में आवश्यक दस्तावेज नहीं पाया गया जिस पर उक्त कार्यवाही की गई । कलेक्टर डोमन सिंह ने ज़िले की सभी 17 चेक पोस्ट पर निगरानी हेतु अधिकारियों और कर्मचारियों की नाम जद ड्यूटी लगायी है । अवैध धान परिवहन करने वालों के खिलाफ आगे भी नियमानुसार कार्यवाही जारी रहेगी।

प्रसिद्ध लघुकथाकार महेश राजा की लघुकथा अपने हिस्से का सुख के अलावा अन्य कथा

ओडिशा से आ रही 80 पैकेट अवैध धान व् ट्रेक्टर को टीम ने किया जप्त

धान विक्रय के लिए पंजीयन की तिथि को बढ़ाने की मांग की संसदीय सचिव विनोद ने

खाद्य अधिकारी नितेश त्रिवेदी ने बताया की आज शनिवार को बसना मंडी जांच चौकी पलसापाली में ट्रेक्टर (सोल्ड) में लदा 80 पैकेट नया सिल्की धान परिवहन करते खाद्य एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा पकड़ा गया। वाहन चालक से पूछताछ में धान के परिवहन के संबंध में आवश्यक दस्तावेज नहीं पाये गए । धान व वाहन को जब्त कर किया गया। उन्होंने धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर नियंत्रण रखने हेतु तहसीलदारों के नेतृत्व में जाँच दल गठित किया है ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/