चांदीपुर (ओडिशा) : भारत ने गुरुवार को स्वेदशी तकनीक (Indigenous technique)से निर्मित गाइडेड मिसाइल सिस्टम पिनाका का सफल परीक्षण (Successful test)किया है.इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के तट से किया गया. पिनाका ऑर्टिलरी का एक मिसाइल सिस्टम है जिसे रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने बनाया है। इस मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण (Successful test)गुरुवार दोपहर चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण स्थल (Integrated testing site) से किया गया.
यह मिसाइल सिस्टम दुश्मन के क्षेत्र में 75 किलोमीटर अंदर तक मार कर सकता है। ज्ञात हो कि इस साल के मार्च में राजस्थान के पोखरण रेंज में इस मिसाइल के दो दौर के परीक्षण (Two round test)अब तक किए जा चुके हैं.पिनाका मिसाइल सिस्टम की सटीकता एवं उसकी मारक दूरी (Lethal distance)बढ़ाने के लिए इसके नेविगेशन, कंट्रोल एवं गाइडेंस सिस्टम में बदलाव (Change)किया गया है. इसके नेविगेशन सिस्टम को इंडियन रिजनल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम से भी जोड़ा गया है. गुरुवार के परीक्षण में यह मिसाइल सिस्टम अपने सभी मानकों (All standards)पर खरा उतरा और इसने अपने सभी लक्ष्यों को सटीकता (Goals accuracy)से प्राप्त किया है.
मद्यपान निषेध दिवस मनाया गया https://t.co/0W3oLAP66p via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 19, 2019