महासमुंद-अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल में में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था इसी दौरान एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार क्र0 CG 07 BT 8880 में 72 लाख 55हजार 900 रूपयें भरा हुआ एक लाल रंग के बैग में मिला इसका कोई वैधानिक कागजात है तो दिखाने कहने पर उनके पास कोई वैध दस्तावेज नही मिला। जिसपर थाना सिंघोड़ा की टीम द्वारा बैंग में रखें रुपए को अपने कब्जें में लेकर धारा 102 जाफौ0 के तहत जप्त कर सुरक्षार्थ में ले लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज 04 मई को पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली की ओडिशा की ओर एक वाहन में भारी मात्रा नगदी लेकर महासमुंद की ओर जा रही है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिंघोड़ा को वाहन रोकने हेतु निर्देशित किया। जिसपर अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल में संदिग्ध वाहनों पर नजर रखकर चेकिंग किया जा रहा था कि इसी दौरान एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार क्र0 CG 07 BT 8880 चेक पोस्ट से गुजर रही थी जो संदिग्ध लगा तो उसे रोका गया। वाहन में दिनेश तिवारी पिता आर0के0 तिवारी (46) निवासी गली नंबर 18 केम्प 01 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग बैठा हुआ था तथा वाहन योगेश कुमार सिंग पिता प्रहल्लाद सिंह (35) निवासी जोन नंबर 02 सड़क नंबर 28 खुर्सीपार भिलाई चला रहा था। जिनसे आने जाने के संबंध में पूछताछ किया गया। जिनका जवाब संषोषप्रद नही मिलने से वाहन की तलाशी ली गई।
14 लाख रुपये के नकली नोट के साथ 5 लोग पुलिस की हिरासत में
कोविड ड्यूटी चिकित्सा कर्मियों को मिलेगा PM का प्रतिष्ठित कोविड राष्ट्रीय सेवा सम्मान’
वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की में रखे लाल रंग की बैंग एवं सफेद थैला रखा हुआ मिला। लाल रंग के बैग को खोलने पर उसमें भारी मात्रा रूपयों का बण्डल मिला। बैंग में 2000-2000 रूपयें का 259 नोट राशि 5,18,000 तथा 500-500 रूपयें का 108643 नोट राशि 54,32,000 रूपयें, 200-200 रूपयें का 3304 नोट राशि 6,60,800 रूपयें, 100-100 रूपयें का 6401 नोट राशि 6,40,100 रूपयें, 50-50 रूपयें का 100 नोट राशि 5000 कुल राशि 72,55,900 रूपयें भरा हुआ था। संदिग्ध व्यक्ति दिनेश तिवारी एवं योगेश कुमार सिंग से रूपये कहा से लाना और कहा ले जाना इसका कोई वैधानिक कागजात है तो दिखाने कहने पर उनके पास कोई वैध दस्तावेज नही मिला।
4 लाख 32 हजार 860 रूपये के नकली नोट के साथ 03 युवक गिरफ्तार
जिसपर थाना सिंघोड़ा की टीम द्वारा बैंग में रखें भारतीय मुद्रा 72,55,900 रूपयें को अपने कब्जें में लेकर धारा 102 जाफौ0 के तहत जप्त कर सुरक्षार्थ में ले लिया गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोड़ा चन्द्रकांत साहू,श्रीकांत भोई, चितरंजन प्रधान का योगदान रहा।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/