भोपाल:-सूडान में फँसे मध्यप्रदेश के 7 नागरिक को सकुशल लाया गया । नागरिकों की सकुशल स्वदेश वापसी के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।
आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी CM बघेल ने
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर भारत सरकार के प्रयासों से सूडान में फँसे मध्यप्रदेश के 7 नागरिक संकट से उबर गए हैं। इनकी सुरक्षित वापसी की कार्यवाही पूर्ण हो गई है। बुधवार को मध्यप्रदेश के नागरिक शिरोमणी तिवारी, जयंत केवलानी, विष्णु वर्धन गुंट्रु, पवित्र मोहन प्रधान, मोहम्मद राजा, कालू सिंह सिसोदिया और पवन कुमार दिलीप की साउदिया फ्लाइट्स से नई दिल्ली लाया गया।
जीप के छत व सीट के नीचे से मिला बीस लाख का गांजा,दो अंतर्राज्जीय तस्कर किए गए गिरफ्तार
प्रदेश के नागरिकों की सकुशल स्वदेश वापसी के लिये मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री द्वारा तत्परतापूर्वक की गई कार्यवाही के लिये आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह सूडान की स्थितियों की जानकारी और भारतीय नागरिकों के
वहाँ फँसे होने संबंधी संज्ञान मिलते ही मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्र सरकार से सम्पर्क कर अवगत करवाया था।