68वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक चैंपियनशिप-2019 कल हरियाणा के पंचकुला में शुरू हुई। केन्द्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आई.टी.बी.पी. के बेसिक ट्रेनिंग सेंटर में प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।खेल राज्य मंत्री रिजिजू ने कहा कि 2028 में होने वाले ओलिम्पिक खेलों में भारत को शीर्ष दस में स्थान दिलाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए सरकार ने 15 हजार से अधिक खिलाडि़यों की पहचान की है और उनका प्रशिक्षण देश भर में भारतीय खेल प्राधिकरण के 284 प्रशिक्षण केन्द्रों में शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य हासिल करने में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पुलिस बल को कुछ खेल सौंप जाने के प्रयास किये जाएंगे ताकि आठ वर्ष बाद हाने वाले ओलिम्पिक खेलों में बेहतर परिणाम हासिल किये जा सकें।
https;-पीएम मोदी ने की कोविड-19 से निपटने की तैयारियों की गहन समीक्षा
खेल मंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों में खेल प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार भारतीय खेल प्राधिकरण के कुछ केन्द्र राज्य सरकारों को सौंपने का विचार कर रही है।खेल राज्य मंत्री रिजिजू ने आशा प्रकट कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से प्रतिभाशाली खिलाडियों की पहचान की जाएगी, जो भविष्य में बेहतर एथलीट सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार शीत ओलिम्पिक भारत में आयोजित कराने के प्रयास कर रही है।
एशियाई ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स में भारत की अच्छी शुरुआत
एशियाई ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स में भारत की अच्छी शुरुआत। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता गौरव सोलंकी 57 किलो भार वर्ग में और आशीष कुमार 75 किलो भार वर्ग में अपने मुकाबले जीतकर अंतिम-16 में पहुंचे।
https;-23 शेल कंपनियों के नेटवर्क सहित 7896 करोड़ रुपये के नकली चालान की धोखाधड़ी
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता गौरव सोलंकी ने एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर के 57 किलो वर्ग के शुरुआती दौर में जीत दर्ज की। गौरव किर्गिस्तान के अकीलबेक एसेनबेक उलु को हराकर अंतिम-16 में पहुंचे. एक अन्य भारतीय मुक्केबाज़ आशीष कुमार ने भी जीत के साथ शुरुआत की है। आशीष ने 75 किग्रा वर्ग में ताईवान के कान चीया-वेई को हराने में सफलता पाई.
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
जानिए किस राज्य में होने वाली है भारी बारिश; हेलस्टॉर्म का अलर्ट,फसलों को हो सकता है नुकसान https://t.co/xc1pbPAxeU via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 4, 2020