बलौदाबाजार-जिले में कोरोना के 63 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। इनमें सबसे ज्यादा 21 मामले बलौदाबाजार विकासखण्ड से हैं। इसके बाद भाटापारा से 16, बिलाईगढ़ से 14, कसडोल से 5, पलारी से 3 और सिमगा से 4 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
खाद्य विभाग द्वारा 09 आलू-प्याज दुकानों की जांच, मूल्य व स्टॉक नियमित रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश
इस प्रकार अब तक जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 5110 तक पहुंच गई है। वहीं आज 42 मरीज़ को इलाज़ के बाद छुट्टी दे दी गई। अब तक 4138 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीज़ों की संख्या केवल 898 रह गई है, जिनका इलाज़ जारी है।
93 वर्षीय जनक साहू ने कोरोना के जंग में की फतह हासिल स्वस्थ होकर लौटे घर
बिलाईगढ़ विकासखण्ड के एक मरीज़ की अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई। मरीज़ की उम्र 55 साल के पुरुष थे। कोरोना के साथ अन्य जटिल बीमारियों से वे पीड़ित थे। कोरोना से मरने वालों की संख्या 74 हो गई है। जिले में कोरोना की जांच के लिए 737 नमूना लिए गए।
CG राज्य महिला आयोग ने दुर्ग जिले केे महिलाओं से संबंधित 55 मामले की सुनवाई
पटवारी चयन हेतु दावा आपत्ति 5 नवंबर तक
बलौदाबाजार-छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2019 के परीक्षा प्रवीण्य सूची के आधार पर दस्तावेजों का सत्यापन किया गया है। दस्तावेज सत्यापन के उपरांत अभ्यर्थियों की पात्र एवं अपात्र की सूची तैयार की गई है। जिसे जिले की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट जीओवी डॉट इन में अपलोड कर दी गई है।
दो कोरोना संक्रमित महिलाओं का सुरक्षित प्रसव, एक ने बेटी तो दूसरी ने बेटे को दिया जन्म –
सभी अभ्यर्थी सूची का अवलोकन कर सकते है। इसके साथ ही पात्र एवं अपात्र आवेदकों की सूची जिला कार्यालय के सूचना पटल मे भी चस्पा कर दी गई है। पात्र एवं अपात्र की सूची के संबंध मे अभ्यर्थी दिनांक 5 नवंबर 2020 तक कार्यालयीन समय मे कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा बालौदाबाजार- भाटापारा में दावा आपत्ति हेतु आवदेन कर सकते है। 5 नवंबर 2020 पश्चात किसी भी स्थिति में दावा आपत्ति स्वीकार नही किया जायेगा।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com