Home छत्तीसगढ़ 619 बलौदाबाजार में व् 517 महासमुन्द जिला में कोरोना के नये मरीज़...

619 बलौदाबाजार में व् 517 महासमुन्द जिला में कोरोना के नये मरीज़ की हुई पुष्ठी

619 बलौदाबाजार में व् 517 महासमुन्द जिला में कोरोना के नये मरीज़ की हुई पुष्ठी

बलौदाबाजार- जिला में कोरोना ने और ऊंची छलांग लगाई है। आज 619 पॉजिटिव मरीज़ सामने आये हैं। सबसे ज्यादा 214 मरीज़ अकेले बलौदाबाजार विकासखण्ड से हैं। इसके बाद 110 मरीज़ भाटापारा विकासखण्ड से,131 मरीज़ पलारी विकासखण्ड से, 99 मरीज़ सिमगा विकासखण्ड से, 49 मरीज़ कसडोल विकासखण्ड से और 16 मरीज़ बिलाईगढ़ विकासखण्ड से शामिल हैं। 619 को मिलाकर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12291 हो गई है।

42 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस, कांटेक्ट ट्रेसिंग कार्य में अनुपस्थित होने पर

जिनमे से 10149 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। अब 1964 सक्रिय मरीज़ हैं , जिनका कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। आज एक मौत भी रिकार्ड की गई। कोरोना से मौत की संख्या जिले में अब 178 तक पहुंच गई है। कोरोना के टीकाकरण की कार्रवाई भी लगातार जारी है। जिले में आज 15093 लोगों का टीकाकरण किया गया। कोरोना जांच के लिए 2826 नमूने भी एकत्र किए गए।

हेल्प डेस्क एवं मास्क वितरण शिविर विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ट रायपुर द्वारा

महासमुंद– जिला महासमुन्द में गुरुवार को 407 कोरोना पाॅजिटीव मरीज की हुई पुष्टि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला महासमुन्द जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅक 08 अप्रैल 2021को जिला महासमुन्द में 517 कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि हुई है । मिली जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है।

कोरोना पाॅजिटीव की संख्या, विकासखण्डवार का योग इस तरह से है । महासमुन्द में 247 बागबाहरा 68 पिथौरा 74 बसना 34 सरायपाली 94 है । इस तरह से आज जिले में बुधवार को 407 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/