Home क्राइम 6 नग चोरी की मोटर सायकल सहित एक आरोपी को पुलिस ने...

6 नग चोरी की मोटर सायकल सहित एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी के निशादेही से 05 नग  मोटर सायकल और बरामद किया गया 05 motorcycles were recovered from the death of the accused

6 नग चोरी की मोटर सायकल सहित एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद-सरायपाली पुलिस 6 नग चोरी की मोटर सायकल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जप्त मोटर सायकल की कीमत 3.75,000 रूपये आंकी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ लक्ष्मण पिता हरीराम मानिकपुरी(27)निवासी भंवरपुर द्वारा13 फरवरी को सरायपाली थाना में रिओप्र्ट दर्ज कराया कि के झिलमिला वार्ड क्रमांक 08 से तडके सुबह 03 बजे मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GT 7748 SUZUKI GIXER SF माडल की मोटर सायकल किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है

इसी बीच पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम बैतारी की तरफ मोटर सायकल को पैदल ले जा रहा है पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को मोटर सायकल सहित पकडकर पुछताछ किया तथा मोटर सायकल का नेम प्लेट देखने पर झिलमिला से चोरी गई मोटर सायकल थी आरोपी ने अपना नाम मोहसीन खान पिता साहब खान (28) निवासी वार्ड नं० 07 ताजनगर झिलमिला का बताया ।

इमारती खैर लकड़ी तस्करी का फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

6 नग चोरी की मोटर सायकल सहित एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुश्ती के खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ खेल सुविधाएं प्रदान करेगी भारतीय रेल

आरोपी मोहसीन पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में चालान हो चुका है। इस पर जिसे कडाई से पुछताछ करने पर आरोपी ने सरायपाली के आसपास 05 मोटर सायकल और चोरी कर छुपाकर रखना बताया जो आरोपी के निशादेही से 05 नग  मोटर सायकल और बरामद किया गया ।

1- SUZUKI GIXER SF क्रमांक CG 06 GT 7748 2- Platina 110 बिना नंबर कीमती 3- Hero Spendor pro क्रमांक CG 06 G 3680 4- Hero Spendor plus कमांक CG 06 GP 8934 5- Hero Spendor plus बिना नंबर 6 नग – Hero HF Deluxe बिना नंबर का मिला ।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना सरायपाली टीआई आशीष वासनिक, सोनचंद डहरिया, प्रकाश साहू त्रिनाथ ग्वाल, अनिल मांझी, भूपेश कुमार प्रधान का योगदान रहा।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द