बलौदाबाजार– जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा जिला के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 6 फरवरी गुरुवार को आई टी आई असनींद (कसडोल) में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। नियोजक इनवेल्यूट आटोमोबाईल प्राईवेट लिमिटेड भिलाई द्वारा ट्रेनी टेक्निशियन के 10 पद,ट्रेनी आपरेटर के 10 पद, ट्रेनी इलेक्ट्रिशियन के 15 पद, मशीन आपरेटर के 10 पद, योग्यता आईटीआई (फिटर, मेक्निकल टर्नर इलेक्ट्रीकल, ग्रांडर ), उम्र 18 से 25 वर्ष, वेतन 9 से 11 हजार तक पदानुसार देय होगा। इनका कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ होगा।
https;-स्कूलों में कम्प्यूटर लैब और ई-क्लास रूम से होगी पढ़ाई , प्रदेश के हायर सेकेण्डरी और हाई स्कूल चयनित-
चयनित आवेदकों को सर्वप्रथम तीन माह का कम्पनी द्वारा निःशुल्क ट्रेनिंग भिलाई में प्रदान किया जायेगा। दूसरे नियोजक अलर्ट सेक्यूरिटी सर्विसेस रायपुर द्वारा सुपरवाइजर के 8 पद, कारपेंटर के 6 एवं हेल्फर के 4 पद, सेक्यूरिटी गार्ड के 10 पद, माकेटिंग के 10 पद,योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई आदि योग्यताधारी भाग ले सकते है। उम्र 18 से 60 वर्ष, वेतन 6 से 12 हजार तक देय होगा। इनका कार्यक्षेत्र रायगढ़, बिलासपुर , दुर्ग, कोरबा, रायपुर, होगा
https;-भारतीय क्रिकेट टीम पर धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत लगा जुर्माना
तीसरे नियोजक टाॅप कैरियर सर्विसेस रायपुर द्वारा फिटर के 10 पद, वेल्डर के 10 पद, मार्केटिंग के 10 पद, एकाउंटेंट के 10 पद, डिलिवरी बाय के 10 पद एवं सेक्यूरिटी गार्ड के 10 पदों पर भर्ती हेतु साक्षात्कार लिया जायेगा। योग्यता 10वी, 12वीं, स्नातक, एवं आईटीआई, उम्र 21वर्ष से वेतन 8 से 10 हजार तक देय होगा,इनका कार्यक्षेत्र रायपुर होगा। इच्छुक आवेदक समस्त प्रमाण,पत्र आधार कार्ड, परिचय पत्रआईडी कार्ड,दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित उपस्थित हो सकते है।
https;-पुलिस परीक्षा के अभ्यार्थियों पर पुलिस ने जमकर बरसाई लाठी देखे वीडियो
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST