रायपुर-राज्य के वन मंडल बिलासपुर के अंतर्गत परिवृत सीपत के ग्राम पोड़ी में आज वन विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई के दौरान 50 हजार रूपए से अधिक राशि के बीजा लट्ठा तथा चिरान और इलेक्ट्रॉनिक रमदा मशीन जप्त की गई। इनमें 2 नग बीजा लट्ठा, 2 नग बीजा लकड़ी के सिलपट तथा 38 नग बीजा लकड़ी के चिरान और 2 नग इलेक्ट्रॉनिक रमदा तथा झिर्री मशीन शामिल है।
महासमुंद व् बलौदाबाजार जिला में बुधवार को 67 – 53 कोरोना पाॅजिटीव की हुई पुष्टि
प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में वन मंडलाधिकरी कुमार निशांत के निर्देशानुसार गठित विभागीय टीम द्वारा डिपरापारा-पोड़ी में सुमन प्रकाश शेष पिता ग्रंथदास जाति-सूर्यवंशी के घर में आज अचानक दबिश देकर आवश्यक कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी बिलासपुर ए.एस. नाथ, परिक्षेत्र सहायक सीपत अजय बैन सहित विभागीय अमले तथा वन प्रबंधन समिति भरूवाडीह का सराहनीय योगदान रहा।
खेल संघ ने संसदीय सचिव को धन्यवाद ज्ञापित कर अन्य समस्याओं से कराया अवगत
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com