इंदौर -कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह के निर्देशानुसार आज खनिज अधिकारी जे.एस. भिडे, चैनसिंह डामोर, तथा खनिज निरीक्षक आलोक अग्रवाल एवं उनकी टीम द्वारा तहसील सांवेर में आकस्मिक भ्रमण के दौरान ग्राम जैतपुरा में खनिज मुरम अवैध उत्खनन करते हुये 5 वाहनों को जप्त कर मय खनिज पुलिस चौकी धरमपुरी एवं थाना शिप्रा की अभिरक्षा में रखा गया है।
अवैध उत्खनन/अवैध परिवहन के सभी पांचों वाहनों को जप्त कर पुलिस चौकी धरमपुरी एवं थाना शिप्रा में आगामी दण्डात्मक आदेश तक रखें गये है। उक्त वाहनों के वाहन चालक/मालिक के विरूद्ध मध्यप्रदेश गौण खनिज नियमों के तहत कार्यवाही की जायेगी। उक्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। अवैध खनिजों के उत्खनन/परिवहन में जप्त वाहनों में दो पोकलेन मशीन तथा तीन डम्पर शामिल है।
स्कूल में राजनीतिक आयोजन होने पर शिक्षक सहित दो व्यक्तियों के विरुद्ध FIR दर्ज
इंदौर- जिले में विधानसभा उप निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता का प्रभावी पालन कराया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह के निर्देश पर आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी सिलसिले में आज सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवली के शासकीय स्कूल परिसर में बगैर अनुमति के राजनीतिक आयोजन होने पर एक शिक्षक सहित दो व्यक्तियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि ग्राम देवली में बगैर अनुमति के राजनीतिक सभा का आयोजन होने पर आयोजक मिथुन पिता तकेसिंह दरबार एवं सहायक शिक्षक दिलीप संधवाने के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है।
शासकीय उचित मूल्य की दुकान निलंबित
इंदौर-खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा की की गई जांच में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाई जाने से तिरूपति प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित शासकीय उचित मूल्य दुकान को समीप की शासकीय उचित मूल्य दुकान को जय मालवा महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार 10/2 उषागंज छावनी से से संलग्न किया गया है।
हमसे जुड़े :–
अन्य समाचारों के लिए -dailynewsservices.com