Home क्राइम 5 लाख रुपए की मध्यप्रदेश का 102 पेटी गोवा शराब किया जब्त

5 लाख रुपए की मध्यप्रदेश का 102 पेटी गोवा शराब किया जब्त

मध्यप्रदेश की गोवा शराब को छत्तीसगढ़ में खपाने के फिराक में एक आरोपी को गाड़ी सहित अपने कब्जे में लिया है

430610_300666
फ़ाइल् फोटो

महासमुंद-महासमुंद पुलिस द्वारा 102 पेटी मध्यप्रदेश की गोवा शराब को छत्तीसगढ़ में खपाने के फिराक में एक आरोपी को गाड़ी सहित अपने कब्जे में लिया है बताया जाता है पकड़े गए शराब की कीमत 5 लाख रुपए है

महासमुंद पुलिस कंट्रोल रूम में इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया की सूचना मिली कि महासमुंद जिले में एक बड़ी खेप शराब खपाने के लिए आने वाली है उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महासमुंद नारद सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी शेर से बंदे के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया.

29 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि रात्रि को अवैध शराब के बड़ी मात्रा आने वाली है उक्त सूचना पर कोतवाली की टीम शहर आने वाली सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर अवैध शराब के वाहन के आने का इंतजार करने लगी रात्रि लगभग 10:00 बजे के आसपास घोडारी पर लगे टीम ने सूचना दी कि वहां तेज रफ्तार से निकल रही है सम्भव हो सकता है उसमें अवैध शराब भरा हो

उक्त वाहन को रोकने के लिए नाकेबंदी करने का प्लान बनाया क्योंकि पहले भी अपराध में प्रयुक्त  वाहन चालकों द्वारा   पुलिस पार्टी परवाहनों को चडाने में हिचकीचाते नही बेलसोंडा रेलवे क्रासिंग के पास CG04HE0003 को रोका गया इसी दरमियान दूसरा वाहन पीछे गाड़ी घुमा कर भागने के प्रयास करती है परंतु उसका वाहन चालक वाहन को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाता है

विशाखापट्टनम में गैस का रिसाव दो की मौत

पुलिस की टीम द्वारा वाहन में सवार युवक का नाम पूछने पर अपना नाम संजय बंजारे पिता सीताराम बंजारे (20) मेहमान कोलडिपो के सामने शास्त्री नगर भिलाई जिला दुर्ग का होना बताया पुलिस की टीम जब उक्त वाहन की तलाशी लेती है तो उसमें शराब भरी हुई रहती है दूसरे वाहन क्रमांक एक्स SX4 एमएच 14 BC 1 151 की तलाशी लेने पर उसमें 40 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा ब्रांड शराब भरी हुई होती है पुलिस की टीम उक्त मध्य प्रदेश निर्मित 102 पेटी वाहन को जप्त कर लेती है जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए है

 पूछताछ में वाहन चालक आरोपी ने बताया कि भिलाई के रहने वाले एक व्यक्ति ने महासमुंद जिले में उक्त शराब को खपाने के लिए भेजा है आरोपी ने यह भी बताया कि महासमुंद से बागबाहरा रोड में पढ़ने वाले हाडाबंद ओवर ब्रिज के पास कोई व्यक्ति आता और उन्हें सप्लाई करने वाली जगह ले जाता पुलिस की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी शराब की मात्रा युवक किसके लेकर आया और महासमुंद जिले में किस-किस को उक्त शराब की खेप पहुंचाने वाला था पुलिस की टीम युवक से पूछताछ कर रही है बहुत ही जल्द ही वह चेहरे सामने आएंगे जो महासमुंद जिले में अवैध शराब को खपाने वाले थे.

चीतल के अवैध शिकार मामले में फरार चल रहे तीन आरोपी पकडाए

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफ्फुल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुलकर साहू द्वारा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नारद कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी शेर सिंह बंदे साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत हर्ष कुमार धुरंधर विकास शर्मा नवधा राम  प्रकाशनंद मिनेश ध्रुव रवि यादव अजय जांगड़े दिनेश साहू वीरेंद्र नाम शैलेंद्र ठाकुर चंपलेस ठाकुर शुभम पांडे छत्रपाल सिंन्हा कामता आवडे लाला राम कुर्रे एवं थाना स्टाफ द्वारा किया गया.

केरल, तटीय कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के मध्य तथा पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की आशंका

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

To Read More News, See At The End of The Page-