महासमुंद– जिला महासमुन्द में मंगलवार को 468 कोरोना पाॅजिटीव मरीज की हुई पुष्टि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला महासमुन्द जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅक 06 अप्रैल 2021को जिला महासमुन्द में 468 कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि हुई है । मिली जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है।
कोरोना पाॅजिटीव की संख्या, विकासखण्डवार का योग इस तरह से है । महासमुन्द में 217 बागबाहरा 69 पिथौरा 79 बसना40 सरायपाली 63 है । इस तरह से आज जिले में मंगलवार को 338 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई ।
होम आइसोलेशन मे रह रहे लोगो से उनका कुशलक्षेम पूछा कलेक्टर सिंह ने
छुट्टी के दिन भी 125 स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा टीकाकरण
बुधवार 7 अप्रैल को भक्त माता कर्मा जयंती के अवकाश के दिन भी ज़िला अस्पताल सहित 125 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा। वैक्सीनेशन प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगाया जाएगा। इनमें ज़िला चिकित्सालय महासमुंद सहित 21 स्वास्थ्य केंद्रों पर बागबाहरा में 25, बसना और पिथौरा ब्लॉक के 26-26 केंद्रों और सरायपाली के 27 स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका कारण होगा। ज़िले के 45 उम्र से ज़्यादा सभी लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
बलौदाबाजार जिला में 209 मरीज कोरोना के मिले
बलौदाबाजार-कोरोना ने जिले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। एक ही दिन में 209 मरीज़ मिलने का नया रिकॉर्ड बना है। पिछले साल भर में एक दिन में इतने संख्या में मरीज़ नहीं मिले थे। सबसे ज्यादा 84 मरीज़ बलौदाबाजार विकासखण्ड से है। शहर और ग्रामीण दोनों मिलाकर एक ही दिन में 84 लोगों को कोरोना ने शिकार बनाया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि बलौदाबाजार के बाद दूसरा सबसे ज्यादा 62 मरीज़ सिमगा विकासखण्ड, 38 भाटापारा विकासखण्ड, 17 बिलाईगढ़ विकासखण्ड, 6 मरीज़ कसडोल और 2 मरीज़ पलारी से मिले हैं। डॉ सोनवानी ने बताया कि आज 3180 लोगों की कोरोना जांच की गई।
लक्ष्य से 171 प्रतिशत अधिक जांच की गई है। टीकाकरण कार्य मे भी तेजी आई है। लगभग 11 हज़ार लोगों को आज टीका लगाया गया है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11207 तक पहुंच गई है। फिलहाल 1048 लोग सक्रिय मरीज़ हैं। जिनका कोविड केयर अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659