महासमुंद– जिला महासमुन्द में बुधवार को 407 कोरोना पाॅजिटीव मरीज की हुई पुष्टि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला महासमुन्द जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन दिनाॅक 07 अप्रैल 2021को जिला महासमुन्द में 407 कोरोना पाॅजिटीव की पुष्टि हुई है । मिली जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना पाॅजिटीव प्रकरण की स्तिथि इस प्रकार है।
कोरोना पाॅजिटीव की संख्या, विकासखण्डवार का योग इस तरह से है । महासमुन्द में 207 बागबाहरा 34 पिथौरा 107 बसना 30 सरायपाली 39 है । इस तरह से आज जिले में बुधवार को 407 कोरोना पाजेटिव प्रकरण की पुष्टि हुई ।
राजिम, छुरा और फिंगेश्वर तहसील के कई वार्ड कन्टेनमेंट जोन घोषित
465 मरीज़ बलौदाबाजार जिला में
बलौदाबाजार-जिले में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। रोज नये रिकार्ड बन रहे हैं। आज रिकार्ड संख्या में 465 नये मरीज़ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अकेले बलौदाबाजार विकासखण्ड में 177 मरीज़ पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद भाटापारा विकासखण्ड से 98 मरीज़, पलारी विकासखण्ड से 85 मरीज़, सिमगा विकासखण्ड से 77 मरीज़, कसडोल विकासखण्ड से 17 मरीज़ और बिलाईगढ़ विकासखण्ड से 11 मरीज़ शामिल हैं।
केंद्र सरकार ने 50 उच्चस्तरीय बहु-आयामी सार्वजनिक स्वास्थ्य टीमों का किया गठन
जिले में आज 6263 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसमें 6045 प्रथम डोज़ और 218 दूसरा डोज़ शामिल हैं। सीएमएचओ ने बताया कि आज 2 हज़ार 857 लोगों की कोरोना जांच की गई। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 11672 तक पहुंच गई है। 91 लोगों को इलाज के बाद आज छुट्टी दे दी गई। अब तक 10077 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल 1418 मरीज़ सक्रिय रूप से हैं, जिनका कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि 4 लोगों के मौत का रिकार्ड भी आज दर्ज किया गया। इस प्रकार जिले में अब तक कोरोना से हुई मौत की संख्या 177 तक पहुंच गई है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659