Home क्राइम 40 लाख 40 हजार रूपये गांजा बरामद दो अलग मामले में 04...

40 लाख 40 हजार रूपये गांजा बरामद दो अलग मामले में 04 आरोपी किए गए गिरफ्तार

आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है Action is being taken against the accused under Section 20B of the Narcotics Act

40 लाख 40 हजार रूपये गांजा बरामद दो अलग मामले में 04 आरोपी किए गए गिरफ्तार

महासमुंद- सरायपाली एवं थाना सिंघोड़ा पुलिस की अलग-अलग कार्यवाही में गांजा तस्करों से 40 लाख 40 हजार रूपये का 02 क्विंटल 02 किलो गांजा जप्त किया है। इस मामले में 04 आरोपी किए गए गिरफ्तार की गए है। आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है ।

थाना सरायपाली द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान पदमपुर रोड़ जोगनीपाली मोड़ कें पास उड़िसा पदमपुर की ओर से एक वाहन शेवरलेट ऑप्ट्रा कार क्रमांक CG04 DA 0009 के चालक के द्वारा पुलिस को देखकर तेज गति से भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। कार की तलाशी लेने पर कार की डिक्की एवं पिछली सीट के नीचे 112 पैकेटों में कुल 01 क्विंटल 12 किलो मादक पदार्थ गांजा भरा मिला

कार में बैठे 02 व्यक्ति जिन्होंने अपना नाम कृष्णा रौतेल पिता अमरनाथ रौतेल (32) निवासी भालूमाड़ा जिला अनुपपुर (म0प्र0) एवं जसवंत सिंह पिता संतोश सिंह (40) निवासी तारबहार चौक बिलासपुर (छ0ग0) बताया व् गांजा को डोंगरीपाली उड़िसा से बिलासपुर ले जाना बताया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनिक, स्वराज त्रिपाठी, चंद्रमणि यादव , अनिल मांझी , प्रसन्न स्वाईं , गुलाब साहू, सरफुद़दीन अंसारी, नवीन ध्रुव , प्रकाश साहू , योगेश यादव, कृष्णा यादव का योगदान रहा।

लग्जरी कार में 10 लाख रुपए का गांजा बरामद इस मामले में MP के दो युवक गिफ्तार

40 लाख 40 हजार रूपये गांजा बरामद दो अलग मामले में 04 आरोपी किए गए गिरफ्तार

महिलाएं जागरूकता के अभाव में प्रताड़ना सहने को मजबूर है-अधिवक्ता बजरंग अग्रवाल

इसी तरह से थाना सिंघोड़ा द्वारा रेहटीखोल बार्डर में वाहन चेकिंग के दौरान एक सिल्वर रंग की हिरो होण्डा सीविक कार क्रमांक MH01 AE 7128 को रोकने व तलाशी लेने पर कार की पीछे डिक्की में 90 पैकेट में भरा 90 किलो गांजा बरामद हुआ। कार में बैठे व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम प्रदीप शुक्ला पिता राकेश शुक्ला (26) , रवेंद्र साकेत पिता रामाधार साकेत (22) दोनों निवासी रीवा मध्यप्रदेश बताये। पुछताछ में गांजे को सम्बलपुर उड़िसा से रीवा मध्यप्रदेश ले जाना बताये।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिंघोड़ा चंद्रकांत साहू ,सनातन बेहरा, शोभराम वर्मा , मनोहर साहू, सरोज बारीक , रामचंद्र चंद्रवंशी का योगदान रहा । इस तरह से दो अलग मामले में 40 लाख 40 हजार रूपये गांजा बरामद व् 04 आरोपी गिरफ्तार किए गए।

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी विकास पाटले के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना सरायपाली एवं थाना सिंघोड़ा में मादक पदार्थ पर कार्यवाही के लिए आने जाने वालों वाहनों की सघन जांच एवं चेकिंग की जा रही थी।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द