देश की राजधानी दिल्ली के कृष्णानगर इलाके में आग लग गई है. जानकारी के अनुसार यह आग सुबह दो बजकर १० मिनट पर लगी. जिसके बाद खबर मिलने के बाद मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की वाहने पहुंची. मिली जानकारी के मुताबिक़ ४० लोगों को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित निकाला है. यह आग एक बिल्डिंग में लगी. जिसके बाद दमकल कर्मियों ने बिल्डिंग के अंदर फंसे लोगों को निकालना शुरू किया.
फिलहाल आग लगने की वजह पता नही लग पायी है.इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए मौके 5 फायर टेंडर पहुंचे थे. इससे पहले रविवार देर रात भी दिल्ली के किराड़ी इलाके में स्थित एक इमारत में आग लगी थी. किराड़ी के इंदिरा एनक्लेव में एक चार मंजिला इमारत में आग लगी थी. इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी.
आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा टॉप पर https://t.co/xM1JtGX0sB via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 26, 2019
हिंसक प्रदर्शन करने वालों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहत https://t.co/J6vzKitv3K via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 26, 2019