महासमुंद- 5 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर द्वारा चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब” पार्टी स्पेशल “को खपाने के फिराक में थे आरोपियों से एक टाटा मैजिक वाहन में भरा 40 पेटी सहित रायपुर स्थित ठिकाने से 340 पेटी अंग्रेजी पार्टी स्पेशल शराब पकड़ने में बागबाहरा पुलिस को सफलता मिली है
पुलिस अधीक्षक जितेश शुक्ला के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंबुलकर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बागबाहरा लितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना बागबाहरा द्वारा लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत 6 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर की ओर से कुछ लोग भारी मात्रा में अवैध शराब पिकअप में भरकर होली त्योहार पर खपाने के उद्देश्य से महासमुंद जिला के ग्राम सुखरीडबरी ले जा रहे हैं प्राप्त सूचना पर पुलिस स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर छापामार की कार्यवाही की गई
https;-आरबीआई ने यस बैंक के पुनर्गठन के मसौदे की योजना की घोषणा की
रायपुर की ओर से एक टाटा छोटा हाथी सीजी 04 जेसी 7630 आता दिखा जिसको पुलिस द्वारा घेराबंदी कर वाहन को रोकने का प्रयास किया गया इसे देखकर दूर से छोटा हाथी से एक व्यक्ति कूदकर भाग गया व् पांच व्यक्ति छोटा हाथी सहित पकड लिया गया.नाम पूछने पर वाहन चालक ने गोलमोल जवाब दिया सख्ती बरतने पर वाहन में बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम बजरंग सिंह पिता विमल सिंह चौहान (27) निवासी फूल चौक रायपुर दूसरा नरेश कुमार पिता लखन निहाल (30) कोटा निवासी रायपुर तीसरा समर ध्रुव पुसूराम ध्रुव (23) साहू कॉलोनी मंदिर हसौद रायपुर चौथा प्रदीप बाघ पिता साहबो बाघ (30) सरस्वती नगर रायपुर पांचवा अखिलेश पिता जगदीश मिश्रा (32) श्रीराम नगर मंदिर हसौद बताया भागे हुए व्यक्ति का नाम राम तिलक उम्र भूखन पिता महावीर अग्रवाल (35 ) निवासी शिकारी पाली तेंदुकोना महासमुंद बतलाया गया
https;-सिर्फ एक फोन लगाइए, अवैध शराब पर होगी तत्काल कार्यवाही-
छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 04 जेसी 7630 में भरी 40 चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब पार्टी स्पेशल व्हिस्की 1920 पौव्वा 34 5600 एम एल कीमत 13440 रुपए मूल्य का बरामद किया गया पुलिस द्वारा वाहन चालक व बजरंग चौहान अन्य आरोपियों से सख्ती से पूछताछ पर बताया कि यह सब रायपुर के मंदिर हसौद ब्लाक के ग्राम के दरबा सरपंच सनत पटेल पिता विश्राम पटेल के बाड़ा के कमरे में छिपाकर रखा गया शराब लगभग 340 पेटी अंग्रेजी शराब अभी वहां पर भी और है कहने पर बजरंग को साथ लेकर स्टाफ के साथ रवाना हुए जहां पर आरोपी बजरंग चौहान ने बताए अनुसार जगह पर 340 पेटी शराब बरामद किया गया 340 पेटी में कुल 16320 एवं छोटा हाथी से 40 पेटी शराब 1020 नग कूल 18240 नग 3283200 लीटर कीमत 12,76,800 रुपए को बरामद किया गया
घटना से फरार आरोपी राम तिलक अग्रवाल के घर शिकारी पाली थाना तेंदुकोना में थाना स्टाफ द्वारा छापामार कार्रवाई किया गया जो घर से फरार था जिसके घर की तलाशी लेने पर उसके किराने की दुकान से भी 4 पेटी पार्टी स्पेशल अंग्रेजी शराब जप्त की गई आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी अंजनेय वाश्र्न्नेय भापुसे उपनिरीक्षक संजय सिंह राजपूत प्रधान आरक्षक सोनचंद डहरिया, घनश्याम भारद्वाज, हीरालाल अकोनिया,विरेंद तिवारी टोप सिंह ध्रुवे मेहतरू साहू भूपेंद्र चंद्राकर वीरेंद्र तिवारी का योगदान रहा
https;-कोरोना वायरस से अब तक 85 देश हुए संक्रमित
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
07 मार्च, 2020 का मौसम पूर्वानुमान सम्पूर्ण भारत का https://t.co/Jty5TSikk8 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 7, 2020