Home छत्तीसगढ़ 30 छात्र छत्तीसगढ़ के जो यूक्रेन में फंसे थे वे गुरुवार को...

30 छात्र छत्तीसगढ़ के जो यूक्रेन में फंसे थे वे गुरुवार को नई दिल्ली लौटे

छात्रों को नई दिल्ली से गृहनगर जाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने किए आवश्यक प्रबंध Chhattisgarh government made necessary arrangements for the students to go from New Delhi to their hometown

30 छात्र छत्तीसगढ़ के जो यूक्रेन में फंसे थे वे गुरुवार को नई दिल्ली लौटे
file foto

रायपुर-यूक्रेन Ukraine में फंसे छत्तीसगढ़ के 30 छात्र गुरुवार को नई दिल्ली लौटे हैं। अब तक प्रदेश के 69 छात्रों की यूक्रेन से सकुशल वापसी हो चुकी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सतत मार्गदर्शन एवं निर्देश पर यूक्रेन Ukraine से वापस आने वाले प्रदेश के छात्रों के लिए नई दिल्ली में व्यवस्था बनाई गयी है एवं छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वहाँ से उनके गृहनगर जाने के लिए सुविधाएं दी जा रही हैं।  30 छात्र छत्तीसगढ़ के जो यूक्रेन Ukraine में फंसे थे वे गुरुवार को नई दिल्ली लौटे

आवासीय आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को 30 छात्र यूक्रेन Ukraine से नई दिल्ली वापस लौटे हैं। दल्लीराजहरा के हेमंत कुमार साहू, महासमुंद के कमलेश साहू, आकाश तिवारी, रायगढ़ के ओमप्रकाश पटेल, समीर कुमार भोई, अभिषेक सिंह, रायपुर के अफसार अंसारी, अमल पिल्लई, आद्यशा मोहंती, बोइदी आयुश्री, साक्षी अग्रवाल, जगदीश साहू नई दिल्ली लौटे हैं।

यूक्रेन से 1156 यात्री अब तक आ चुके है भारत इनमे से है अधिकतर छात्र

30 छात्र छत्तीसगढ़ के जो यूक्रेन में फंसे थे वे गुरुवार को नई दिल्ली लौटे
file foto

डिंडीगल तमिलनाडु में बेस्ट अप कमिंग अवार्ड से नवाजे खिलाड़ी को प्रकाश ने दी बधाई

इसी तरह से भुवन रायकवार, अपूर्वा वर्मा, अभिजीत वानी, राजनांदगांव की ऋषिका घोष, संजना श्रीवास्तव, दुर्ग के दिव्यान्श दुबे, चिरमिरी के संदीप कुमार डेविड, अभिषेक कुमार पटेल, प्रांजल तिवारी, अम्बिकापुर के शिवम सिंह, बिलासपुर की रिया अदिति, जांजगीर के चन्द्र प्रकाश राठौर, तुषार गिरी गोस्वामी, शुभम कुमार, निहारिका गवेल, धर्मजयगढ़ की शिफा खुर्शीद, कोरबा के अयान चक्रवर्ती गुरुवार को नई दिल्ली लौटे हैं।

सभी छात्र छत्तीसगढ़ भवन में कुछ देर ठहरने के बाद फ्लाइट से रायपुर के लिए रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार छात्रों को सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। इन छात्रों को वाहन, आवास और भोजन की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अलावा, छात्रों को उनके गृहनगर वापस लाने के लिए हवाई टिकट सहित सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द