तमिलनाडु: रामेश्वरम में पूमीरीचन द्वीप के पास आज एक नाव से 3,000 किलोग्राम समुद्री ककड़ी जब्त की गई. वेंकटेश, मंडपम फॉरेस्ट रेंजर ने बताया है की .इन समुद्री खीरों का मूल्य 3 करोड़ रुपये है नाव जब्त की गई है और 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है पूछताछ चल रही है.