फिंगेश्वर-दीपक पोद्दार
फिंगेश्वर-गरियाबंद जिले के फिगेश्वर विकासखंड के ग्राम पंचायत बोरिद की शासकीय हायर सेंकेंडरी स्कूल मे क्वारेंटाइन हुए 63 प्रवासी मजदूर जो उत्तर प्रदेश से आये थे इनमे से 3 लोग कोरोना पाजीटिव संक्रमित निकले पाजीटिव रिपोर्ट आने पर प्रशासन हरकत मे आई और उनको इलाज के लिए रायपुर भेजा गया
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बोरिद की शासकीय हायर सेंकेंडरी स्कूल मे क्वारेंटाइन सेंटर में 63 प्रवासी मजदूर जो उत्तर प्रदेश से आये थे उनको रखा गया था,इन प्रवासी मजदूरो का ब्लड सैंपल 15 जून को लिया गया था और 17 जून को 3 लोगों का पाजीटिव रिपोर्ट आने पर प्रशासन हरकत मे आई और 18 जून को प्रातः 9.30 बजे इन तीनों मरीजों को संजीवनी 108 से मेकाहारा रायपुर के लिए रवाना किया है।
बलौदाबाजार जिले में कल देर रात सात कोरोना मरीज की पुष्टि
क्वारेंटाइन सेंटर ये तीनो पाजीटिव मरीज एक कमरे मे पांच लोगों के साथ रहते थे। जिनमे 3 लोगो का पाजीटिव रिपोर्ट आया है। इसके बाद शेष बचे दो लोगों का ब्लड सेंपल फिर से जांच मे लिया गया है। इस प्रकार गरियाबंद जिले के विकासखंड फिंगेश्वर के अंर्तगत् 3 कोरोना पाजीटिव मरीजों के मिलने से लोगों मे अपने स्वाास्थ को लेकर हड़कम्प है।
ज्ञात हो कि इसी सेंटर मे पूर्व मे कोरोना पेसेंट को लेकर प्रशासन द्वारा माकड्रिल किया गया था। कोरोना मरीज को इलाज के लिए रवाना कराने के समय बोरिद स्कूल मे एसडीएम जीडी वाहिले,तहसीलदार ओपी वर्मा राजिम,नायब तहसीलदार पे्रमु साहू फिंगेश्वर, बी एम ओ डा.वीरेन्द्र हिरौंदिया,कोरोना संक्रमण बचाव प्रभारी एवं वरिष्ट चिकित्सक डा. पी के कुदेशिया,जनपद के सीईओ स्वेच्छा सिंह,थाना प्रभारी श्रीमति वेदवती दरियो सहित अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।
जुड़िये हमसे :-***
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU